WhatsApp यूजर्स की हुई मौज! ट्रांसलेटर के जरिए दुनिया-जहान के किसी भी शख्स से कर सकेंगे बात0

WhatsApp Latest Feature: वॉट्सऐप पर आए दिन कोई ना कोई नया फीचर जरूर आता रहता है,कंपनी यूजर्स की जरूरत के हिसाब से फिर इन फीचर्स को सबके लिए रोलआउट करती है, ऐसे ही अब वॉट्सऐप की तरफ से एक नये फीचर के बारे में जानकारी दी गई है,जो कि गूगल की लाइव ट्रांसलेंशन टेक्नोलॉजी की मदद से काम करेगा और ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग करेगा।

हर बार की तरह इस बार भी WABetaInfo ने इस नये फीचर के बारे में जानकारी दी है, इसके मुताबिक, वॉट्सऐप पर एक नया लाइव ट्रांसलेशन फीचर डेवलप किया जा रहा है, जो कि डिवाइस पर ही काम करेगा।

इसका मतलब यह है कि डाटा को किसी क्लाउड सर्वर पर भेजने की बजाय डिवाइस पर लोकली स्टोर किया जा सकता है, यह फीचर वॉट्सऐप फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.15.9 में देखा गया है।

कैसे काम करेगा यह फीचर?

जानकारी के मुताबिक यह फीचर शुरुआत में केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में काम करेगा और बाद में इसे दूसरी भाषाओं का सपोर्ट दिया जा सकता है। फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को लैंग्वेज पैक्स डाउनलोड करने पड़ सकते हैं, यह ट्रांसलेशन अपने आप चैट्स में हो जाएंगे और यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद नहीं लेनी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि किसी भी मैसेज को ट्रांसलेट करने के लिए यूजर्स को उसपर लॉन्ग टैप करना होगा, इसके बाद स्क्रीन पर दिखने वाले ऑप्शन्स में Translate ऑप्शन भी नजर आने लगेगा।

इसक बाद यूजर्स इस पर टैप करेंगे और लाइव ट्रांसलेशन फीचर से कोई भी मैसेज ट्रांसलेट कर पाएंगे, सबसे बड़ी चीज यह है कि आप एक बार में ही कई मैसेजेस एक साथ सेलेक्ट कर ट्रांसलेट कर पाएंगे।WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म्स पर लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है, कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही Android यूजर्स के लिए UI को रिडिजाइन किया है।

पिछले दिनों WhatsApp पर नया सर्च बार और Meta Al का फीचर भी आया है, हालांकि, Meta Al का फीचर अभी सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा है।

अब WhatsApp ने एक और नया फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ा है, ये फीचर Chat फिल्टर का है Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक ब्लॉग पोस्ट जारी कर इस फीचर की जानकारी दी है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।

क्या है WhatsApp Chat फिल्टर?

Meta के CEO Mark Zuckerberg ने चैट फिल्टर फीचर के लॉन्च की जानकारी दी है। इस फीचर के बाद आप आसानी से तमाम मैसेज को फिल्टर कर सकेंगे इस फीचर की वजह से किसी चैट को ओपन करने में लगने वाला समय कम होगा, कंपनी आपको अलग- अलग चैट्स को फिल्टर करने का ऑप्शन दे रही है।

इस फीचर को रिलीज करने की वजह, लोगों के लिए अलग-अलग वॉट्सऐप चैट्स का एक्सेस, आसान बनाना है अब तक आपको किसी भी watsapp ग्रुप और अनरीड मैसेज के लिए इनबॉक्स में चैट्स को स्क्रॉल करना होता था, अब आपको इसके लिए फिल्टर मिलेंगे, जिससे आप एक जगह पर ग्रुप चैट्स को देख पाएंगे।

कैसे काम करता है ये फीचर?

WhatsApp ने तीन डिफॉल्ट फिल्टर को इंट्रोड्यूस किया है, जिससे आप सही कन्वर्सेशन को एक्सेस कर पाएंगे. सबसे पहले आपको iOS या Android स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन करना होगा ध्यान रहे कि आपका वॉट्सऐप अपडेटेड हो, अब आपको टॉप में दिए गए तीन फिल्टर पर क्लिक करना होगा।

सोशल मीडिया पर भी जेनरेटिव AI में अपार संभावनाएं हैं इसकी मदद से यूजर्स बस एक मैसेज भेजकर अपनी क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं और अपना मनोरंजन कर सकते हैं, व्हाट्स एप AI में एड किए गए फीचर्स यूजर्स का काम आसान बना रहे हैं।

इससे उनका समय भी बच रहा है और उन्हें नई तकनीक से वाकिफ होने का मौका भी मिल रहा है मेटा AI का चैटबॉट Llama3 आपके कई काम चुटकियों में कर सकता है जैसे साथ ग्रुप चैट में मदद, आपके सवालों के जवाब दे सकता है,मेटा की ओर से जानकारी दी गई है कि अब AI फीचर आपको फोटो शेयर करने में मदद करेगा AI के इस नए फीचर पर काम किया जा रहा है।

इससे उनका समय भी बच रहा है और उन्हें नई तकनीक से वाकिफ होने का मौका भी मिल रहा है. मेटा AI का चैटबॉट Llama3 आपके कई काम चुटकियों में कर सकता है जैसे साथ ग्रुप चैट में मदद, आपके सवालों के जवाब दे सकता है,मेटा की ओर से जानकारी दी गई है कि अब AI फीचर आपको फोटो शेयर करने में मदद करेगा AI के इस नए फीचर पर काम किया जा रहा है।

इस फीचर को व्हाट्सएप के Beta वर्जन पर इसका टेस्ट पूरा होने के बाद इसे एंड्रायड वर्जन पर एड किया जा सकता है, टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे इस फीचर के एड होने पर आपको व्हाट्स एप पर नया चैट आईकन नजर आएगा और इससे यूजर्स Meta AI की ओर से जेनरेटेड फोटो को डायरेक्ट शेयर कर पाएंगे।

Spread the love

Leave a Comment