मध्य प्रदेश में वर्तमान में तीन मौसम प्रणाली सक्रिय है। जिससे मौसम का रुख बदल गया है। गर्मी के दिनों में भी बारिश और ओले आधी के आसार बने हुए है। गुरुवार को सागर ,भोपाल ,सीहोर, रीवा सहित 20 जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखा। कहीं ओले गिरे तो कहीं तेज आंधी और हल्की बारिश हुई है ऐसा ही मौसम अब शुक्रवार को भी बना रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग के द्वारा 30 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है सागर, जबलपुर ,ग्वालियर और शहडोल संभाग में सबसे ज्यादा इस मौसम प्रणाली का असर रहेगा। भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर दिव्या सुरेंद्र ने जानकारी दी की मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है जिसका असर अब राज्य में ओलावृष्टि बारिश गरज - चमक और आंधी के रूप में दिखेगा

21,22 और 23 मार्च को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है मौसम बदलने से कई शहरों के टेंपरेचर में भी गिरावट दर्ज हुई है. रीवा में 28.8 डिग्री सीधी में 27.8 डिग्री सतना में 30 दिसंबर 4 डिग्री और नौगांव में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ

दमोह-कटनी में गिरे सबसे अधिक ओले

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में उमरिया ,दमोह ,कटनी ,डिंडोरी ,शहडोल और अनूपपुर में ओले गिर सकते हैं। जबकि भिंड ,मुरैना ,ग्वालियर और दतिया में तेज आंधी चलने के ऑरेंज अलर्ट जारी है।

सिंगरौली ,शिवपुरी, मऊगंज ,रीवा ,अशोक ,नगर ,सतना, सीधी ,मंडल, छिंदवाड़ा ,जबलपुर ,नरसिंहपुर, नर्मदापुरम ,शिवानी ,बैतूल , हरदा और पांढुर्णा में तेज आधी चलने के आसार है।

आने वाले 2 दिन में ऐसा रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश में 22 मार्च को बालाघाट, कटनी, मंडला ,शिवनी ,डिंडोरी में आंधी और ओले के ऑरेंज अलर्ट है सिंगरौली, सीधी, रीवा ,मऊगंज, शहडोल ,मैहर ,उमरिया, अनूपपुर में गरज - चमक और आधी चल सकती है। 23 मार्च को अनूपपुर शहडोल और बालाघाट में गरज चमक और हल्की बारिश के आसार हैं

फिर सक्रिय होगा नया मौसम सिस्टम

डॉ दिव्या के द्वारा बताया गया कि मौजूदा सिस्टम का असर 23 मार्च तक बना रहेगा। 24 मार्च से एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसका आंसर प्रदेश भर में देखने को मिलेगा

राजधानी में बूंदाबादी, रीवा जिला में गिरे ओले

इससे पहले राज्य के सीहोर, भोपाल और सागर सहित कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज हुई है। भोपाल में हल्की बूंदाबादी हुई है। इस दौरान बादल छाए रहे तथा तेज हवाएं भी चली सागर के बांदा में अचानक बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई हालांकि किसानों की टेंशन बढ़ गई है किसानों को खेत में रखी फसले खराब होने का डर सता रहा।

रीवा जिले के सिरमौर, गुढ़, जवा, त्योंथर और रायपुर कर्चुलियान में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है. दमोह, सिवनी, कटनी, सीधी, सिंगरौली, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, रायसेन, नर्मदापुरम, राजगढ़, अशोकनगर, विदिशा, सिवनी, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मांड, नरसिंहपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और जबलपुर में भी मौसम बदला रहा।