मौसम की चेतावनी: रीवा-इंदौर सहित प्रदेश के 18 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी, 16 दिसंबर से शुरू होगा ठंडी का असली कहर
मौसम की चेतावनी: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी एवं सर्द हवाओं के चलते पूरा मध्य प्रदेश पिछले 5 दिन से कड़ाके की ठंड झेल रहा है। यह दौर अगले तीन दिन यानी 16 दिसंबर तक बना रहेगा। इसके बाद ठंडी से थोड़ी राहत मिल सकती है वहीं शनिवार को जबलपुर शिवनी रीवा सहित 18 जिलों में …

मौसम की चेतावनी: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी एवं सर्द हवाओं के चलते पूरा मध्य प्रदेश पिछले 5 दिन से कड़ाके की ठंड झेल रहा है। यह दौर अगले तीन दिन यानी 16 दिसंबर तक बना रहेगा। इसके बाद ठंडी से थोड़ी राहत मिल सकती है वहीं शनिवार को जबलपुर शिवनी रीवा सहित 18 जिलों में ठंड यानी शीतलहर चलने के आसार है
IMD, (मौसम विभाग) भोपाल के मुताबिक मंदसौर ,नीमच ,शाहजहांपुर ,राजगढ़, धार, जबलपुर, सागर ,शिवानी ,कटनी ,छतरपुर ,शहडोल ,पन्ना ,टीकमगढ़ और निवाड़ी में सर्द हवा चलेंगे जबकि रायसेन ,विदिशा, सीहोर में सर्द हवा चलने के साथ कोल्ड डे भी रहेगा नरसिंहपुर में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर दिव्या ई. सुरेंद्रन ने जानकारी दी कि उत्तर भारत में बर्फबारी होने से सर्द हवाएं मध्य प्रदेश में आ रहे हैं जिस कारण से ज्यादातर क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है
सीनियर
जेट स्ट्रीम हवा की रफ्तार बढ़ी - मौसम की चेतावनी
पश्चिम उत्तर भारत में 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 296 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से सब ट्रैफिक जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं पहले यह रफ्तार 278 किलोमीटर प्रति घंटा थी हवा की ऊंचाई कम होने पर ठंड का असर और भी बढ़ सकता है
उत्तरी क्षेत्र में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है जिस कारण से बर्फ पिघल रही जिससे हवा में ठंडक हो रही है।
शाजापुर का गिरवर सबसे ठंडा, पारा 3.7 डिग्री पहुंचा
बुधवार गुरुवार की रात राज्य के कई शहरों में कड़ाके की ठंड रही राज्य में लगातार पांचवीं रात कड़ाके की ठंड रही है शाहजहांपुर का गिरवर सबसे ठंडा इलाका रहा यहां का तापमान 3.7 डिग्री रहा। इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा है यहां का पर 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ शहडोल का कल्याणपुर में चार डिग्री रहा
राजधानी भोपाल में 7.8 डिग्री ग्वालियर में 7 डिग्री इंदौर में 9.6 डिग्री उज्जैन में 9.5 डिग्री और जबलपुर में पर 6.5 डिग्री रहा राजगढ़ रायसेन उमरिया में तापमान 5 डिग्री से कम रहा जबकि रीवा खजुराहो टीकमगढ़ नौगांव सतना मंडल सागर में 60 डिग्री से नीचे रहा शुक्रवार को दिन में भी कई शहरों में तेज ठंड का असर देखने को मिला
इंदौर में 5 से 8 डिग्री के बीच रहा पारा
आर्थिक राजधानी इंदौर में दिसंबर में रात का तापमान 5 से 8 डिग्री के बीच बना हुआ है पिछले वर्ष तापमान में 10.1 डिग्री तक स्थाई था। 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिन में पर 28 से 31 डिग्री के बीच रहता है इस महीने इंदौर में बारिश भी होती है पिछले चार वर्ष से बारिश हो रही है।
31 दिसंबर 2015 को दिन का सर्वाधिक तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया था वही 27 दिसंबर 1936 की रात में तापमान 1.5 डिग्री रहा सर्वाधिक कल मासिक बारिश वर्ष 1967 को 108.5 मिमी यानी 4.2 इंच हुई थी 24 घंटे में सर्वाधिक 53 मिमी यानी 2.11 इंच बारिश 17 दिसंबर 2009 को दर्ज की गई थी।