मौसम

MP Weather: सहम गई प्रदेश की राजधानी टूट गया 58 साल पुराना रिकॉर्ड, रीवा से लेकर इंदौर तक त्राहिमाम, भगवान को ना लगे ठंड हो रहे जतन

MP Weather: सहम गई प्रदेश की राजधानी टूट गया 58 साल पुराना रिकॉर्ड, रीवा से लेकर इंदौर तक त्राहिमाम, भगवान को ना लगे ठंड हो रहे जतन, लगातार गिर रहा पारा बढ़ा रही सर्दी

इसी हफ्ते पूरे राज्य में तेज सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है। कई शहरों के तापमान में वृद्धि आई है गुना, इंदौर ,धार ,नर्मदा पुरम ,खरगोन ,खंडवा ,सागर, नरसिंहपुर, सिवनी जैसे शहरों में पारा 10 से 11 डिग्री तक पहुंच चुका है।

दिसंबर के पहले पखवाड़े में तेज सर्दी हुई थी, दूसरी तरफ ग्वालियर ,पंचमढ़ी ,भोपाल, मंडला ,छतरपुर ,जबलपुर ,टीकमगढ़ ,उमरिया, राजगढ़ में तापमान 6 से 7 डिग्री के नीचे आ गया है।

मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव के अनुसार, पिछले हफ्ते पूरे राज्य में शीतलहर और ठंड है। यानी ठंडा दिन की कंडीशन रही थी जो दो-तीन दिन में खत्म हो गई।

जिस वजह से आने वाले तीन से चार दिन तक रात के तापमान में वृद्धि होगी। जिससे ठंड का असर थोड़ा कम रहेगा। उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिम विक्षोभ ) सक्रिय है जिसके गुजरने के बाद बर्फबारी शुरू हो जाएगी इसमें उत्तरी हवाएं फिर से चलने लगेगी इसके बाद राज्य में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज के दिन इन शहरों का तापमान – MP weather

निवाड़ी, टीकमगढ़, ग्वालियर, मुरैना ,भिंड, दतिया ,श्योपुर और छतरपुर में आज शुक्रवार को कोहरे का असर छाया रहेगा दिन में धूप खिली रह सकती है।

पंचमढ़ी ही सबसे ठंडा रहा है। यहां का पारा 3.3 डिग्री है यह प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पंचमढ़ी में सबसे अधिक ठंडी है।

यहां बुधवार और गुरुवार की रात तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। शहडोल के कल्याणपुर में 3.7 डिग्री नौगांव में 5.4 डिग्री राजगढ़ में 5.6 डिग्री मंडला में 4.5 डिग्री उमरिया में 5.3 डिग्री मलाजखंड रीवा रायसेन छिंदवाड़ा में 8 डिग्री के नीचे चल रहा है।

बड़े शहरों में जबलपुर सबसे ठंडा शहर है यहां का तापमान 5.2 डिग्री राजधानी भोपाल और ग्वालियर में 6.4 डिग्री महाकाल नगरी उज्जैन में 9.8 डिग्री एवं प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा

दिसंबर में रिकॉर्ड तोड़ ठंडी

इस बार दिसंबर महीने में ठंड ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्थिति यह रही है कि पूरे राज्य में जनवरी से भी ठंडा दिसंबर रहा है। भोपाल सहित कई शहरों में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

9 दिन से शीतलहर चली है बुधवार से शीतलहर का दौर थोड़ा रुक गया है। राजधानी में दिसंबर की सर्दी ने 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ग्वालियर ,भोपाल ,इंदौर सहित कई जिलों में स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है जबकि राजधानी के वन विहार नेशनल पार्क में जानवरों को सर्दी से बचाने के लिए हीटर लगाए गए हैं भगवान को भी ठंड से बचने के लिए जतन किए जा रहे हैं।

राजधानी भोपाल में 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी ठंड

राजधानी भोपाल में दिसंबर में दिन-रात ठंड और बारिश का ट्रेंड चल रहा है। 10 में से पिछले 5 वर्ष से भोपाल दिसंबर में ठंड रहा है। आधा से पौने इंच तक बारिश हो गई है फिलहाल इस बार बारिश नहीं हुई है पारा लगातार 7 दिन से शीतलहर और कोल्ड डे जैसी स्थिति निर्मित है। वही रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट हुई है

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक दिसंबर में ठंड की बात करें तो 11 दिसंबर 1966 की रात में तापमान 3.5 डिग्री पहुंच गया था। यह अब तक ओवर ऑल रिकॉर्ड है। 3 वर्ष पहले 2021 में पारा 3.4 डिग्री पहुंच चुका है। पर 15 से 16 दिसंबर की रात में यह 3.3 डिग्री दर्ज किया गया मतलब पिछले 10 वर्ष में तो पारा सबसे कम रहा ही साथ में ओवरऑल रिकॉर्ड के करीब भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button