Weather news: मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र यानी रीवा शहडोल ,जबलपुर और सागर संभाग में एक्टिव हुआ स्ट्रांग सिस्टर अब आगे बढ़ गया है अब नए सिस्टम के सक्रिय होने तक प्रदेश में हल्की बारिश और तेज धूप छांव वाला मौसम रह सकता है
बुधवार को उत्तरी क्षेत्र के चार जिले मुरैना भिंड शिवपुरी और श्योपुर में तेज बारिश का अनुमान है प्रदेश में अब तक 41 इंच वर्षा हो चुकी है जो सामान्य बारिश से करीब 10% अधिक है सिवनी मंडला और श्योपुर ऐसे जिले हैं जहां 50 उससे अधिक पानी गिर गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रक के कारण प्रदेश में बारिश हो रही है अब यह सिस्टम आगे बढ़ गया है इससे बारिश की एक्टिविटी थोड़ा कम हो जाएगी
मंगलवार को रीवा में तेज बारिश के कारण मुख्यमंत्री मोहन यादव का दौरा कैंसिल हो गया पूर्वी क्षेत्र के 24 से अधिक जिलों में तेज बारिश हुई भोपाल में शाम को बादल बरसे हैं
अगले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश weather News
IMD, के मुताबिक अगले 24 घंटे 18 सितंबर को मुरैना भिंड, श्योपुर और शिवपुरी मैं तेज बारिश हो सकती है जबकि उज्जैन भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज चमक की स्थिति बनी रह सकती है दूसरी तरफ मंदसौर नीमच छिंदवाड़ा मंडल शिवानी और अनूपपुर में तेज धूप निकलने के आसार हैं।
आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
भिंड, मुरैना और श्योपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। इसलिए इन जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट है।
तेज धूप खिली रहेगी
नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और अनूपपुर में तेज धूप निकलेगी।
हल्की बारिश और गरज-चमक
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति रह सकती है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा