Weather update: मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सरकुलेशन स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय के चलते प्रदेश के कई जिलों में भयंकर बारिश का दौर जारी है. 23 अगस्त को रीवा में 11.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. इस दिन सर्वाधिक 25 मिलीमीटर बारिश रायपुर कर्चुलियान और 22 मिलीमीटर बारिश गुढ़ में तहसील में दर्ज की गई. जानकारी के अनुसार यह मघा नक्षत्र की बारिश चल रही थी जहां रुक-रुक कर कई घंटे तक सितम जारी रहा था।

खबरें और भी है..

रीवा में हुई यहां सबसे अधिक बारिश, और यहां हुई कम weather update

जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून से अब तक कुल 387.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख के द्वारा जानकारी दी गई की 1 जून से अब तक हुजूर तहसील में 433.5 मिलीमीटर रायपुर कर्चुलियान में 249.5 मिलीमीटर, गुढ़ में 684 मिलीमीटर, सिरमौर में 420 मिलीमीटर, और त्योंथर 213.5 मिलीमीटर, सेमरिया 293.2 मिलीमीटर, मनगवां 542 मिलीमीटर और जवा में 261 मिलीमीटर बारिश दर्ज़ की गई। रीवा में पिछले वर्ष इसी समय में 497.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी जबकि औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।

आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम

भारी बारिश का रेड अलर्ट

उज्जैन, देवास, इंदौर, रतलाम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन में भारी बारिश का रेड अलर्ट है।

बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, खंडवा में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

तेज बारिश का अलर्ट

भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, उमरिया, रीवा, छिंदवाड़ा में तेज बारिश हो सकती है।

हल्की बारिश, गरज-चमक

जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, रायसेन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।