Weather News: देश में स्थित मानसून अपने उफान पर है शायद ही भारत का कोई ऐसा हिस्सा होगा जहां इस वक्त बारिश नहीं हो रही है। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन इसकी वजह से जनजीवन बिल्कुल हस्त व्यस्त हो चुका है।
यूपी-बिहार से लेकर गुजरात तक कुदरत का क्रोध अपने चरम पर नजर आ रहा है। उत्तराखंड के चमोली में जबरदस्त भूस्खलन देखने को मिला है, ऐसे ही गुजरात में भारी बारिश ने शहरों को झीलों में तब्दील कर दिया है।
भारी बारिश का असर इस वक्त पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी देखने को मिला है, जहां कहीं जगह से भूख स्खलन की खबरें सामने आई है, बीते 10 जुलाई को पहाड़ गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच पातालगंगा के पास बुधवार को एक बार फिर भारी भूस्खलन हुआ ऐसा लगा मानो कुदरत ने धमाका कर दिया है। हर तरफ सिर्फ धूल का गुबार है, कुछ वक्त तक यहां सिर्फ धूल का बवंडर दिखाई दिया।
Weather News जोशीमठ में भी दिखा कुदरत का कहर
Weather News के अनुसार देवभूमि उत्तराखंड के जोशीमठ में भी बस कारण देखने को मिला है, लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ अब डर करने लगे हैं, जोशीमठ में हुए भूस्खलन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है।
इस वीडियो में पहाड़ से चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर होते हुए खाई में गिर गया की हादसा कितना भयानक था। की वीडियो देखने के बाद लोग हैरान हो गए जब स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, उसी वक्त जोशीमठ की प्रवेश द्वार में पहाड़ का हिस्सा गिरा।
पाकिस्तानी लोगों को अंदाज़ पहले से हो गया था 2000 सड़क के दोनों तरफ गाड़ियां रोक दी गई थी। रोड पर एक कुत्ता खड़ा था, जो पहाड़ी से गिरते ही पीछे की तरफ भाग पहाड़ के धड़कने का यह वीडियो तब सामने आया जब यहां बारिश हो रही थी और स्थानीय लोग परेशान थे।
हालांकि जिस वक्त के हादसा हुआ उसे वक्त बारिश नहीं हो रही थी हालांकि कुछ वक्त पहले यहां बारिश हुई थी, इस वीडियो में दिखाया गया है। कि इस वक्त पहाड़ कितने खतरनाक हो चुके हैं जरा सी बारिश होने के बाद पहाड़ के हिस्से टूट कर नीचे गिरने लगे हैं।
Weather News भूस्खलन के बाद बद्रीनाथ हाइवे फिर हुआ बंद
Weather News के मुताबिक घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसे दूर से गांव के एक शख्स ने अपने स्मार्टफोन में रिकॉर्ड किया, जिसमें 200 फीट ऊपर से पहाड़ी का एक हिस्सा जो काफी बड़ा था, वह वीडियो में साफ-साफ नीचे गिरते हुए दिखाई दे रहा है।
पहाड़ी के टूटने का ये वीडियो चमोली का है बद्रीनाथ हाइवे पर पातालगंगा के पास पहाड़ी टूटकर हाइवे पर गिरा और आवाजाही बंद करनी पड़ी है। किस्मत की बात रही कि जिस वक्त ये पहाड़ी टूटकर गिरी, उस वक्त वहां से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी।
Weather News गुजरात से लेकर यूपी तक भारी बारिश का कहर
एक तरफ पहाड़ जहां टूट कर गिर रहे हैं तो दूसरी ओर बढ़ और बारिश ने मैदान में भी कर मचा रखा है, उत्तर प्रदेश के दर्जन भर दिलों में इस वक्त बाढ़ और बारिश की वजह से जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।
पीलीभीत में तो घरों में मगरमच्छ घूम रहे हैं, अफसरों के घर डूब गये हैं. सड़कें तालाब बन चुकी हैं गुजरात के कई इलाकों में भी बारिश ने कहर बरपा रखा है। गुजरात के द्वारका में लगातार हो रही बारिश ने शहर को समंदर में तब्दील कर दिया है।
इस वक्त जहां ही देखे वहां पानी पानी नजर आ रहा है घर से लेकर दुकान तक रोड से लेकर गली तक सब पानी में डूब चुके हैं, गुजरात के अमरेली में भी बारिश ने घर बर्बाद का है जिसका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आसमान से बारिश हो रही है और धरती पर इंसान बेबस और लाचार दिख रहा है। गाडियां पानी में फंसी हुई और रस्सी के सहारे रेस्क्यू की कोशिश की जा रही है।
Weather News पीलीभीत में घरों में घुसते मगरमच्छ
उत्तर प्रदेश में भी बारिश और बाद में घर मचाना शुरू कर दिया है पीलीभीत घर दुकान, मकान, दफ्तर, सड़क सब स्थान पूरी तरह पानी से डूब चुके हैं। इस पानी ने बड़े छोटे अक्षर और कर्मचारी अमीर गरीब सबका फर्क मिटा दिया है बड़ी से बड़ी गाड़ियां नाव बनाकर पानी में तैर रही है।
पीलीभीत शहर का ये हाल है तो, सोचिए जो इलाके नदी के किनारे हैं उनकी स्थिति क्या होगी। चारों तरफ पानी ही पानी है, सड़कें टूट गई हैं और जो बची हैं वो पानी में डूब गई हैं, शारदा नदी के किनारे बसे गांव डूब चुके हैं।
किसान की फसलें पानी में समा चुकी हैं और लोगों को रेस्क्यू करने का काम प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है, मुसीबत सिर्फ पानी की नहीं है पानी के साथ मगरमच्छ भी घरों में बिन बुलाये मेहमान की तरह घुस रहे हैं।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा