Virat Kohli Record: वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले Virat Kohli और रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार हैं दोनों दिग्गज श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे है। T20 से संन्यास के बाद किंग कोहली बहुत जल्द ही मैदान में उतरने वाले है।

वह टीम इंडिया से जल्द जुड़ेंगे। पुर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद विराट-रोहित पहली बार किसी मुकाबले में उतरेंगे, Virat Kohli इस सीरीज के दौरान ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जो एक्टिव क्रिकेटर्स के लिए ख्वाब है।

Virat Kohli अभी है एक्टिव

अगर बात करें एक्टिव क्रिकेटर्स की बात करें तो विराट कोहली के अलावा एक भी ऐसा बैटर नहीं है जिसने 20,000 रन भी बनाए हों, एक्टिव क्रिकेटर्स में विराट कोहली के बाद जो रूट (19,355) दूसरे और रोहित शर्मा (19,077) तीसरे नंबर पर हैं।

जो रूट 33 साल के हैं। रोहित शर्मा की उम्र 37 साल है अगर ये दोनों खिलाड़ी 40 साल की उम्र तक खेलें तो जो रूट के लिए तो यह संभव है कि वे 27 हजार रन बना लें रोहित शर्मा के लिए यह टेढ़ी खीर लगती है। यह बहुत मुश्किल होगा।

कप्तान रोहित शर्मा अब तक कुल 480 मैच (टेस्ट, वनडे-टी20) खेल चुके हैं, उन्होंने इन मैचों में 43.25 की औसत से 19,077 रन बनाए हैं, उन्हें 27 हजार रन का आंकड़ा छूने के लिए 7923 रन और बनाने होंगे रोहित जब से टीम इंडिया के नियमित सदस्य हुए हैं।तब से सालाना औसतन 1500 से 2000 रन तक बना रहे हैं,अगर रोहित इसी औसत से रन बनाते हैं, तो भी उन्हें कम से कम 4 साल लगेंगे 27 हजार रन तक पहुंचने में।

Virat Kohli ने 2008 में किया था डेब्यू

वर्ष 2008 में Virat Kohli ने टीम इंडिया में डेब्यू किया था उन्होंने अब तक कुल 530 मैच खेल चुके हैं,इनमें टेस्ट, वनडे-टी20 तीनों फॉर्मेट के मैच शामिल हैं कोहली ने इन मैचों में 53.55 की औसत से 26,884 रन बनाए हैं अगर वे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 116 रन।बनाते हैं तो उनके तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 27 हजार रन हो जाएंगे, यह वो आंकड़ा है, जो सिर्फ तीन दिग्गज सचिन तेंदुलकर (34357), कुमार संगकारा (28016) और रिकी पोंटिंग (27483) छू पाए हैं।

कप्तान रोहित शर्मा हैं बेहद क्लासिकल बैटर

Rohit Sharma की क्लास को लेकर किसी को शंका नहीं है इसके बावजूद पूरे भरोसे से यह नहीं का जा सकता कि कोई खिलाड़ी 40 साल की उम्र में भी वैसा ही प्रदर्शन करेगा, जैसा 30-35 साल में कर रहा था।

हालांकि क्रिकेट में भविष्यवाणी करना कभी भी समझदारी नहीं होती रोहित शर्मा के फैंस उम्मीद कर ही सकते हैं कि उनका चहेता खिलाड़ी 25 हजार या 27 हजार रन का आंकड़ा जरूर छुएगा।

विराट कोहली रच देंगे इतिहास

विराट कोहली का श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है, श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अगर विराट कोहली 387 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो उनके वनडे क्रिकेट में 14,235 रन हो जाएंगे, विराट कोहली इसके बाद कुमार संगाकारा से आगे निकल जाएंगे।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली 14,235 रन के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएंगे बता दें कि, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18426 रन बनाने का महारिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।

Virat Kohli Net Worth

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जिस तरह अपने खेल में नंबर एक हैं उसी तरह कमाई के मामले में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है। विराट मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं, यही कारण है Virat Kohli नेट वर्थ के मामले में कई बड़े सेलिब्रिटी से भी आगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की कुल संपत्ति 1050 करोड़ के करीब है।

विराट कोहली की कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट है। विराट टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। विराट को एक टेस्ट के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 और टी20 के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं। इसके अलावा बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से उन्हे 7 करोड़ हासिल होता है।