Virat Kohli: 3 दिन बाद जो होगा वो दुनिया देखेगी,कोच गंभीर की मनमानी के बाद किंग कोहली ने की बड़ी तैयारी
Virat Kohli: श्रीलंका दौरे के लिए विराट कोहली का वनडे टीम में सलेक्शन किया है, कोच गौतम गंभीर के दबाव पर किग कोहली को खेलना पड़ेगा। श्रीलंका दौरे के लिए विराट कोहली ने आराम का ऐलान किया था, लेकिन गौतम गंभीर के दबाव के बाद वह श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम में खेलते नजर …

Virat Kohli: श्रीलंका दौरे के लिए विराट कोहली का वनडे टीम में सलेक्शन किया है, कोच गौतम गंभीर के दबाव पर किग कोहली को खेलना पड़ेगा। श्रीलंका दौरे के लिए विराट कोहली ने आराम का ऐलान किया था, लेकिन गौतम गंभीर के दबाव के बाद वह श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम में खेलते नजर आएंगे। कोहली की तैयारी है।
Virat Kohli हमेशा ही श्रीलंका के खिलाफ रन बनाते हुए नजर आए हैं, एक ही कारण है कि हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली कुछ शंका वनडे टीम में शामिल किया है। किंग कोहली के पास श्रीलंका में छा जाने की तीन बड़ी वजह है। वह क्या है हम आपको आगे बताएंगे इसीलिए खबर को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें।
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में तकरीबन 6 ऐसे खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिन्होंने कभी ना कभी आईपीएल में कोलकाता टीम के लिए खेला है। Gautam Gambhir की इस मनमानी के बाद विराट कोहली ने भी बड़ी तैयारी कर ली है। इसका असर श्रीलंका के खिलाफ देखने को मिल सकता है।

अभी आप जरूर सोच रहे होंगे कि Virat Kohli श्रीलंका दौरे पर ऐसा क्या करने वाले हैं, आखिर क्या है उनके दिलों दिमाग पर छाया जो श्रीलंका जमीन पर दिख सकता है। कोहली जो करने वाले हैं उसका सीधा ताल्लुक उनके आंकड़ों से जुड़ा है कुछ ऐसे आंकड़े हैं जिसकी कहानी बुनते विराट कोहली श्रीलंका में दिख सकते हैं।
3 वनडे और 120 घंटे में Virat Kohli करेंगे कमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दे तीन वनडे और 120 घंटे विराट कोहली के पास टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे खेलने हैं, जिसकी शुरुआत 2 अगस्त से होगी वही सीरीज का आखिरी वनडे 7 अगस्त को होगा, तीनों वनडे में 5 दिन यानी 120 घंटे के अंदर खेले जाएंगे इन 120 घंटे में विराट कोहली इतिहास बनाएंगे।
विराट इन 120 घंटों में विराट कोहली अब विराट कोहली क्या करते हैं, ये दुनिया को देखने को मिलेगा, अगर उनका बल्ला चला तो फिर तीनों उपलब्धियां एक ही सीरीज में उनके नाम होगी, और अगर नहीं चली तो इसके लिए कोहली का इंतजार बढ़ सकता है।

श्रीलंका में Virat Kohli कर चुके हैं कमाल
विराट कोहली ने श्रीलंका में अब तक वॉइस वनडे में 50.88 के अवसर से 865 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 400 तक जुड़े हैं बर्थडे में विराट कोहली के ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने 292 माचो में 13884 रन बनाए हैं जिसमें 50 शतक शामिल है।
श्रीलंका में विराट कोहली की होंगी ये 3 उपलब्धि!
विराट कोहली से जुड़े 3 आंकड़ों में से एक वनडे क्रिकेट में उनके बनाए रनों से जुड़ा है, वहीं दूसरा आंकड़ा विराट के इंटरनेशनल रन से जुड़ा है। और तीसरा आंकड़ा है श्रीलंका की धरती पर 1000 रन का विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अपने 14000 रन से 152 रन दूर हैं।
वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27000 रनों से वो 116 रन दूर हैं, इसके अलावा श्रीलंका में 1000 रन पूरे करने के लिए उन्हें 135 रन की जरूरत है। ये तीनों उपलब्धियां श्रीलंका दौरे पर विराट कोहली की हो सकती है, अगर वो वनडे सीरीज में अच्छा परफॉर्म करते हैं।

गौतम गंभीर ने कहा कोहली से हुई बात
गंभीर से जब पूछा गया कि उनकी कोच बनने के बाद कोहली से बात हुई है तो उन्होंने कहा कि दोनों के बीच मैसेज हुए हैं लेकिन क्या बात हुई है वह इसे जगजाहिर नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, "हमारी बात हुई है क्या बात हुई है, कब हुई है, कोच बनने के बाद हुई है।
कोच बनने से पहले हुई है ये मैं पब्लिक नहीं कर सकता है, हमारे बीच मैसेज में बात हुई है। मैं एक खिलाड़ी के तौर पर उनकी काफी इज्जत करता हूं। उम्मीद है कि हम मिलकर अच्छा काम कर सकेंगे।
IND v SL वनडे के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल (उपकप्तान) विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर) ऋषभ पंत (विकेटकीपर) श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मो. सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।