Viral video: लोटा नाथ और लोटकी देवी की शादी! दूल्हा - दुल्हन के माता पिता का नाम जान हो जायेंगे लोटपोट
Viral video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार शादी की कार्ड का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें दूल्हे का नाम लोटा नाथ और दुल्हन का नाम लोटकी देवी है। जिसे इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है

सोशल मीडिया पर आए दिन मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों शादी विवाह का सीजन चल रहा है ऐसे में शादी का कार्ड वायरल ना हो ऐसा कभी हो ही नहीं सकता। ऐसा ही एक विचित्र शादी का कार्ड देखने को मिला है। जिसे देखने के बाद आप पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। इस कार्ड में दूल्हा का नाम लोटा नाथ और दुल्हन का नाम लोटकी देवी है। लेकिन इससे मजेदार बातें है कि उनके माता-पिता का नाम भी काफी अनोखा है और मनोरंजन से पूर्ण है। वीडियो देखकर साफ प्रतीत होता है कि यह मनोरंजन के लिए बनाया गया है ,क्योंकि इस कार्ड में शादी के स्थान के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। तो आईए जानते हैं इस वायरल वीडियो में क्या कुछ खास है।
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म @amritayd383 पेज पर एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें एक शादी का कार्ड देखने को मिला जिस पर कुछ मजेदार नाम लिखे गए थे। इस शादी के कार्ड में दूल्हे का नाम लोटका नाम जबकि दुल्हन का नाम लोटकी देवी है। ऐसा लगता है कि यह कार्ड किसी संतोष महाराज ने छपवाया है जो देश की राजधानी नई दिल्ली के गोविंदपुर मेट्रो स्टेशन के पास रहते हैं हालांकि, इनके बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है।
माता पिता का नाम सुन हो जायेंगे और भी लोटपोट
इस वायरल वीडियो में शादी का कार्ड खोलते ही महिला का हाथ नजर आ रहा। इसके बाद चीज और भी इंटरेस्टिंग हो जाती हैं। लोटकी देवी के माता - पिता का नाम मुग देवी और बाल्टी नाथ है, और इनका स्थान सिवान बिहार का बताया गया है। शादी की तारीख बताई गई है, लेकिन शादी का स्थान नहीं बताया गया है इसमें दिलचस्प की बातें है कि RSVP के अंतर्गत कई देवी देवताओं के नाम भी शामिल किए गए हैं।