वायरल वीडियो में दावा: समुद्र में दिखी रामायण काल की सुरसा, सीता खोज के वक्त हनुमान जी का रोका था रास्ता
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में दावा किया जा रहा है की रामायण काल की सुरसा राक्षसी को देखा गया है।

सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दावा किया जा रहा है कि समुद्र में रामायण काल की राक्षसी सुरसा को देखा गया है। इसमें यह भी दावा किया जा रहा है कि शोधकर्ताओं ने शोध किया है कि समुद्र में सुरसा नाम की राक्षसी रहती है। हालांकि अभी तक ऐसी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है. यह वीडियो में ही ऐसा दावा किया जा रहा है। यह वीडियो कब और कहां का है इसकी तो जानकारी नहीं है लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में AI एडिटिंग का कमाल भी हो सकता है।
कौन थी सुरसा राक्षसी
पौराणिक कथाओं के मुताबिक रामायण में सुरसा एक राक्षसी नाग माता का नाम है. वह दक्ष प्रजापति की 12 बेटियों में से एक थी जिसका विवाह ऋषि कश्यप से हुआ था और उसने राक्षसों को जन्म दिया था। सुरसा ने सांपों को जन्म दिया था जिसमें हेती, प्रहेति, मधु, कैटभ और शुमाली थे। सुरसा को मिली गलत शिक्षा के वजह से वह राक्षस समुदाय में शामिल हुई थी और वह समुद्र में रहती थी।
सीता खोज के वक्त हनुमान जी का रोका था रास्ता
जब रावण ने माता सीता का हरण किया था तब हनुमान जी माता सीता की खोज में निकले थे. इस दौरान सुरसा ने बजरंगबली का रास्ता रोका था। हनुमान जी ने अपने बुद्धि का प्रयोग करते हुए अपना आकार बढ़ाया और सुरक्षा के मुख में प्रवेश कर उसे ब्रह्मा जी से मिले वरदान का मान रखा था। सुरसा सुंदर स्त्री के रूप में आती है फिर वह बताती है कि वह असल में नागमाता है।
वायरल वीडियो में दावा
@maharastra _say इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि समुद्र में सुरसा को देखा गया है। इस वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है कि शोधकर्ताओं ने पुष्टि की है। फिलहाल वीडियो को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है सोशल मीडिया पर ही इस तरह के दावे किए जा रहे हैं। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।