सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कभी-कभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में लोगों को कुछ अलग बनाकर दिखाने लगते है और गुमराह कर देते है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया जिसमें दावा किया गया है कि सिंगरौली के एक होटल में रात के 9 बजे कुछ ऐसा देखने को मिला है। हालांकि इस वायरल वीडियो में यह पुष्टि नहीं की गई है कि यह क्या है... लेकिन जब वीडियो की पड़ताल की गई तो सच सामने आ गया

पहली नजर में वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

दरअसल, इंस्टाग्राम के @focusline24 पेज पर एक वीडियो अपलोड किया गया। वीडियो एडिट कर उसमें लिखा गया कि " सिंगरौली के एक होटल में रात 9 बजे ही. वायरल वीडियो में किसी भूत प्रेत का दावा नहीं किया गया है। लेकिन जिस तरह से इस वीडियो में हरकत की जा रही उससे साफ प्रतीत होता है कि इससे डराया जा रहा। वीडियो में एक व्यक्ति जो महिला की गुलाबी साड़ी पहनकर पहले पेड़ पर झूलता है फिर जमीन में टेढ़ी चाल चलने लगता है। महिला का भेस धरे इस व्यक्ति के पीछे एक और युवक तौलिया ओढ़े बैठा हुआ है। पहली नजर में देखने के बाद सच में रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

दरअसल, इस वीडियो को पहली बार 2 मार्च 2024 से लेकर 2025 तक इंस्टाग्राम ,फेसबुक और यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। वीडियो में जो बताने और दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। वह बिल्कुल निराधार है। वायरल वीडियो में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। यह केवल गुमराह करने और व्यूज पाने के फार्मूले को अपनाया गया है। इस वीडियो का संबंध सिंगरौली के किसी होटल से नहीं है।



वीडियो को कुछ इस तरह से बनाया गया

इस वीडियो में कुछ बातों पर गौर करना बेहद जरूरी है। सबसे पहले तौलिया ओढ़कर जो युवक बैठा हुआ है वह जमीन में कूद नाच रहा महिला के भेस में युवक को बता रहा है कि उसको क्या करना है। वही महिला के भेस में युवक पेड़ और जमीन पर सरपट भागने का प्रयास कर रहा है। जिससे साफ प्रतीत होता है कि वीडियो में कुछ खास नहीं है... वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें