कलियुग अपने चरम पर है.. यहां अब रिश्तों की तुलना सिर्फ धन से की जा रही है, मां और बेटे का रिश्ता हर युग तक पीछा करता है। जो मां 9 महीने तक अपनी संतान का बोझ ढोती है वहीं संतान मौका पाते ही उस ममता का गला घोट देता है। ऐसा ही कुछ उदाहरण जयपुर के विराटनगर से देखने को मिली है। जहां एक नाकारी औलाद ने उस वक्त अपनी नीचता दिखा दी जब उसकी मां का देहांत हुआ और अंतिम संस्कार के बदले चांदी के कड़े के लिए जिद करने लगा। यहां तक खुद चिता पर लेट गया। वहां मौजूद नात रिश्तेदारों ने समझाया तब जाकर वह जिद से हट गया।

छोटे बेटे ने की सारी हदें पार

दुनिया में जहां मां के लिए प्रेम और त्याग की मिसाइलें दी जाती है तो वहीं जयपुर विराटनगर से एक ऐसी दिल को झकझोर देने वाली घटना देखने को मिली। जहां एक 80 वर्षीय महिला के निधन के बाद जब शव को चिता पर रखा जा रहा था तभी महिला के छोटे बेटे ओमप्रकाश चांदी कि कड़ियों की मांग करने लगा। कड़ा ना मिलने पर वह खुद चिता पर करीब आधे घंटे लेटा रहा और अंतिम संस्कार रोक दिया

दोपहर मा का निधन शाम को अंतिम संस्कार

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 12:00 बजे मां का निधन हो गया। करीब 2 घंटे तक बेटे का ड्रामा चला। जब मां की चांदी कि कड़ियां उतार कर बेटे की दी गई तब वह अंतिम संस्कार करने दिया। रिश्तों की गरिमा को तार - तार करती इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। पारिवारिक संपत्ति विवाद ने मां की विदाई को शर्मनाक दृश्य में बदल दिया। केवल संस्कार नहीं रुका बल्कि मानवता भी शर्मसार हो गई, अंततः शाम होते-होते मृत महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें