इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। इसी मुकाबले में एक क्रिकेट फैंस बाउंड्री लांघकर बीच मैदान में पहुंच गया और विराट कोहली के पैरों पर गिर गया। इसके बाद विराट कोहली ने उसे उठाया और गले से लगाते हुए पीठ थपथपाई. जिसके बाद सुरक्षा कर्मी दौड़ते हुए आए और युवक को बाहर ले गए कुछ लोगों ने इस वीडियो पर ऐसा दावा किया है कि खिलाड़ियों पर हमला के उद्देश्य से ऐसा किया था। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने ऐसी कोई पुष्टि नहीं की है।

बीच मैदान में पहुंच विराट फैन

अक्सर क्रिकेट मुकाबले में फैंस सारी हदें पार कर देते हैं। वह क्रिकेटर्स के इतने ज्यादा फैन होते हैं कि चलते मैच में ही बाउंड्री पार कर बीच मैदान में पहुंच जाते हैं. हालांकि समय रहते सुरक्षाकर्मी दौड़ कर आते हैं और फैंस को बाहर ले जाते हैं। ऐसा ही एक मामला 22 मार्च को देखने को मिला जब विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे तभी उनका एक फैन बाउंड्री लांघकर बीच मैदान में पहुंच जाता है। इस बीच पूरा स्टेडियम इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद करने लगता है।

विराट कोहली के पैरों में गिरा फैन

युवक के द्वारा ऊंची बाउंड्री लांघकर बिना जान की परवाह किए बैगर बीच मैदान में पहुंच जाता है। वह दौड़कर विराट कोहली के पास पहुंचा इस दौरान अंपायर दौड़ पड़े. कोहली के पास पहुंचे ही युवक पैरों पर गिर पड़ा जिसके बाद विराट ने युवक को उठाया फिर गले लगाया यह दृश्य देख पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

X (पूर्व ट्विटर) यूजर @sagarkumar sudarshan ने अपने पेज पर वीडियो अपलोड किया जिसमें दावा किया गया कि युवक IPL मैच के दौरान बाउंड्री लांघकर बीच मैदान में पहुंच और कोहली के पैर छुए , इस दृश्य को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी अच्छा महसूस कर रहे है।