Army Video: आतंकियों को खाख में मिलाने का वीडियो जारी, हर भारतीय को देखना चाहिए सेना का पराक्रम
Operation Sindoor: इंडियन आर्मी ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें आतंकवादियों के कई लॉन्चपैड पर हमला किया गया। जिसमें एक के बाद एक आतंकियों के ठिकाने को तहस-नस किया गया है.

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ विनाशक एक्शन लिया है. आतंकियों के कई ठिकानों पर इंडियन आर्मी का कहर बरसा है। वहीं पाकिस्तान की तरफ से जारी गोलाबारी में एक सूबेदार मेजर शहीद हो गए. हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा के शाहपुर निवासी पवन कुमार शुक्रवार की रात घायल हुए थे. वही इलाज के दौरान शहीद हो गए, वही भारत ने 5 आतंकवादियों को भी ढेर किया है। इस दौरान सेना ने आतंकियों के ठिकानों पर किए गए हमलों का एक वीडियो भी जारी कर दिया है। जिसमें आतंकियों को नेस्तनाबूद करते देखा जा सकता है।
राजस्थान में मेडिकल, पैरामेडिकल एग्जाम रद्द
इंडिया-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस ने सभी परीक्षाएं रद्द कर दी है. यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार 15 मई से होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. जिसमें पैरामेडिकल मेडिकल और नर्सिंग सहित अन्य परीक्षाएं सम्मिलित हैं। विश्वविद्यालय ने परीक्षा को लेकर नई तारीख की घोषणा नहीं की है. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 10 मई से 14 जिलों में होने वाले एग्जाम की डेट पोस्टपोन कर दी है.
मिलिट्री एरिया की तस्वीरें लेने पर हिरासत में
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मिलिट्री क्षेत्र की तस्वीर खींचने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पकड़े गए लोगों का नाम मोहम्मद जुबेर उम्र 32 और मोहम्मद इरफान उम्र 22 है. दोनों से पुलिस ने जब सवाल किया तो उन्होंने बताया कि बिना किसी मकसद के सामान्य तरीके सेना कि तस्वीर खींच रहे थे. फिलहाल दोनों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
विदेश मंत्री जयशंकर AI जेनरेटेड वीडियो आया
PIB फैक्ट चेक के द्वारा जानकारी दी गई कि सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री यश जयशंकर का एक डॉक्टर्ड वीडियो ( ऐसा वीडियो जिसे एडिट किया गया है) सामने आया है. जिसमें बताया गया है कि भारत के विदेश मंत्री की माफी मांगने खबर ऑनलाइन सर्कुलेट हो रही है. यह वीडियो आई जेनरेटेड है जिसके जरिए प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है। पीआईबी ने मिसइनफॉरमेशन से अलर्ट किया है।
भारतीय सेना ने आतंकवादियों को ढेर किया लॉन्चपैड - वीडियो जारी
Indian army commentry के X (पूर्व ट्विटर) से पोस्ट डाली गई जिसमें लिखा गया कि " 08 और 09 मई 2025 की रात को जम्मू और कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ड्रोन हमलों के प्रयास के पाकिस्तान के दुस्साहस के जवाब में, भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैडों पर समन्वित हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया।
नियंत्रण रेखा के निकट स्थित ये आतंकवादी लॉन्चपैड अतीत में भारतीय नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने का केंद्र रहे हैं।
भारतीय सेना की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को महत्वपूर्ण झटका दिया है। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें