हाथों की मेंहदी अभी सुखी नहीं पति का सरहद से आया बुलावा, नम आंखों से पत्नी ने कहा "मेरा सिंदूर मेरे देश के नाम"
नव विवाहित भारतीय सैनिक मनोज पाटिल ने विवाह के तुरंत बाद देश सेवा के लिए ड्यूटी ज्वाइन की. पत्नी यामिनी ने कहा " मेरा सिंदूर मेरे देश के नाम समर्पित है"।

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। 7 मई ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना ने अंजाम दे दिया है। जिसमें आतंकियों के 9 ठिकानों को नष्ट किया गया है और कई आतंकवादियों को ढेर किया गया है। भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय फौजियों को छुट्टियों से वापस बुला लिया गया है। तथा सैनिकों को सीमा पर लौटने की आदेश दिए गए हैं।
इसी बीच महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचौरी तहसील के खेड़गांव नंदिचे गांव के निवासी मनोज जनेश्वर पाटिल का जज़्बे प्रसंग सामने आया है। मनोज का विवाह 5 मई को यामिनी से हुआ था। पर विवाह के तुरंत बाद उन्हें सरहद में लौटने का आदेश मिला। देश सेवा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने पत्नी से वादा कर सीमा पर ड्यूटी के लिए निकल पड़े। मनोज के इस फैसले से चारों तरफ सराहना हो रही है।
मेरा सिंदूर मेरे देश के नाम
ड्यूटी पर वापस लौटने के आदेश मिलते ही मनोज ने सारी तैयारी कर ली। यामिनी के हाथों की मेहंदी अभी सुखी नहीं थी तभी पति का सरहद से बुलावा आ जाता है। ऐसे में पचौरी रेलवे स्टेशन में जब वह सरहद के लिए रवाना हो रहे थे तो परिजन, रिश्तेदार और गांव वालों के आंखों में आंसू थे ,लेकिन बेटे की देशभक्ति को देखते हुए गर्व कर रहे थे। रेलवे स्टेशन पर मौजूद सभी लोगों ने देखा की दुल्हन यामिनी सिंदूर और नम आंखों के साथ पति को विदा कर रही थी। यह देख वहां मौजूद सभी लोगों को गर्व हुआ पत्नी ने कहा कि "मेरा सिंदूर मेरे देश के नाम समर्पित है"
भारतीय फौजी मनोज पाटिल कि देश भक्ति और यामिनी का त्याग समाज के लिए एक प्रेरणा का बड़ा स्रोत बन गया है। यह घटना केवल क्षेत्र के लिए गौरव की बात नहीं है बल्कि हर एक भारतीय नागरिकों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की शिक्षा भी देती है.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स मनोज और उनकी पत्नी यामिनी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं। वही सोशल मीडिया यूजर्स इस वायरल वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सभी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न स्रोत पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें