गर्मी का महीना जोरों में है। लोग गर्मी से त्रस्त हो चुके हैं। कई स्थानों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। ऐसे में लोग महंगे - महंगे AC कूलर बाजारों से अपने घर ला रहे है। लेकिन इसी धरती पर कुछ जुगाड़ू लोग है। जो घर बैठे फ्री में गर्मी भगाने के लिए उपाय खोज रहे है। हम इस आर्टिकल में ऐसे ही एक जुगाड़ का उल्लेख करेंगे।

बाजारों में जहां एक तरफ 10000 से ₹20000 तक के महंगे कूलर मिलते है। जिनके पास अच्छा बजट है वह खरीद लेते है। लेकिन जिनके पास पैसे नहीं है वह इस गर्मी से काफी परेशान है और इंटरनेट पर तरह-तरह के उपाय खोज रहे हैं। अगर आप भी गर्मी के मौसम में इंटरनेट पर कूलर कैसे बनाएं? खोज रहे है तो यह आर्टिकल आपको एक आईडिया दे सकता है और आप घर बैठे थोड़ी सी मेहनत करके एक अच्छा कूलर बना सकते हैं जो कई सालों तक आपको राहत देगा।

युवक ने बना दिया ड्रम से कूलर

MR HK Experiment यूट्यूब चैनल है जो कई तरह के एक्सपेरिमेंट वीडियो अपलोड करता है। ऐसा ही वीडियो सामने आया जिसमें एक नीले ड्रम से कूलर बनाने की संपूर्ण जानकारी दर्शकों के बीच साझा की है। जिसमें देखा जा सकता है कि व्यक्ति कैसे नील ड्रम को कुछ कूलर के जैसे काटता है फिर उसमें कूलर वाला पंखा और मोटर लगा देता है। पहले तो कुछ समझ नहीं आ रहा था पर जैसे-जैसे काम होता गया तब समझ में आया कि युवक नीले ड्रम को कूलर का आकार दे रहा है और एक शानदार कूलर बनकर तैयार हो जाता है। जिसकी लागत बहुत कम है।

फ्री में बना दिया कूलर

दोस्तों बाजारों में हाईटेक कूलर से लेकर सामान्य कूलर तक काफी महंगे दाम में मिलते हैं। यहां तक की लोगों की जेब खाली हो जाती है गर्मी से राहत पाने के लिए, लेकिन जिनके पास पैसे नहीं होते वह देसी जुगाड़ का प्रयोग करते हैं। और घर बैठे हाईटेक के समान कूलर बना देते हैं। ऐसा ही इस युवक ने किया बाजार से 500 रुपए का नीला ड्रम लाया फिर उसको कूलर का आकार दे दिया। इस जुगाड़ ने युवक के 5000 से ₹10000 बचा लिए और फ्री के बराबर कूलर बना गया

आप भी इस तरीके से बना सकते है देसी कूलर

दोस्तों अगर आपके पास भी बजट नहीं है और आप गर्मी से परेशान हैं तो घबराएं नहीं आप इन देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करके घर बैठे कूलर बना सकते हैं। सबसे पहले आपको बाजार से एक ड्रम खरीदना होगा। अगर आपके पास वर्तमान में पंखे का मोटर है तो ठीक है नहीं तो दोनों आपको बाजार से ही खरीदना पड़ेगा इसके लिए थोड़ा पैसे खर्च होंगे, लेकिन कुछ ही पैसे खर्च करने पर आप कूलर बना सकते है। नीचे तरीके बताए गए है..

इन तरीकों से बनाए कूलर - desi Jugad

1. सबसे पहले बाजार से ड्रम खरीद कर लाए

2. फिर उस ड्रम को काटकर कूलर के जैसे खिड़की बनाए

3. उसका आकर ऐसे बनाए ताकि ठंड करने वाली जाली सेट हो जाए

4. फिर आपको स्टील के दो एंगल लेने होंगे। फिरौन एंगल को कुछ इस तरह सेट करना है ताकि वह मोटर का वजन उठा सके

5. फिर अच्छे से सेटअप करने के बाद उसे ड्रम में पानी भर दें जिसके बाद वह हवा देना शुरू कर देने

नोट - यह सभी कार्य करने से पहले एक बार आप अपने विचारों से समझ लें और ध्यान से कार्य करें ताकि इसमें कोई नुकसान ना हो..