इन दिनों शादी विवाह का सीजन चल रहा है। और सोशल मीडिया के गलियारों में शादी विवाह से जुड़े वीडियो वायरल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। शादी के बाद सबसे कष्टदाई समय होता है बेटी कि विदाई का। कभी - कभी उन्हें विदा करने के लिए परिवार वालों को जबरन बेटी को गाड़ी तक पहुंचाया जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन को घर वाले जबरन लाद कर गाड़ी के अंदर बैठाते है। यह वीडियो भावुक भी कर देगा, लेकिन दुल्हन की जिद के वजह से लोग लोटपोट भी हो रहा है।

क्या हुआ है इस वीडियो

दरअसल, यह मामला शादी से जुड़ा है। जहां शादी होने के बाद एक दुल्हन के विदाई का वक्त होता है ,लेकिन दुल्हन ससुराल जाने से मना कर देती है मायके वालों के लाख समझाने के बावजूद वह नहीं मानती तब परिवार जनों को जबरदस्ती करना पड़ता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग दुल्हन को कंधे में उठाकर जबरन गाड़ी के अंदर बैठा रहे हैं इस दौरान दुल्हन रोती और चीखती रह जाती है। यह वीडियो सामने आने के बाद कई लोग भावुक भी हुए, लेकिन दुल्हन की जिद के वजह से कुछ लोगों को हास्यास्पद लगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जैसा कि हमेशा होता रहा है कि सोशल मीडिया से कोई भी चीज बच नहीं पाई है। ऐसा ही इस वीडियो के साथ हुआ है। इस वीडियो को लाखों बार चलाया जा चुका है हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है और कई हजार लोगों ने वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम के @dr_shital_prasad_500K से बने पेज पर अपलोड किया गया है. वायरल हो रहा है इस वीडियो पर यूजर्स ने भावुक और लोटपोट कर देने वाली प्रतिक्रियाएं साझा की है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें