Viral Video Sidhi: 'मोदी जी हमरे यहां की सड़क बनवा दीजिए', सीधी की महिला का वीडियो हुआ वायरल, पीएम से की रोड बनाने की विनती
Sidhi viral Video मोदी जी हमरे यहां की सड़क बनवा दीजिए, सोशल मीडिया में एक इन दिनो एक sidhi viral video महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, बरसात के मौसम आते ही ग्रामीण एरिया में सड़क की काफी समस्या होती है। हालांकि बारिश के मौसम में नहीं कुछ गांव ऐसे हैं जहां …

Sidhi viral Video मोदी जी हमरे यहां की सड़क बनवा दीजिए, सोशल मीडिया में एक इन दिनो एक sidhi viral video महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, बरसात के मौसम आते ही ग्रामीण एरिया में सड़क की काफी समस्या होती है। हालांकि बारिश के मौसम में नहीं कुछ गांव ऐसे हैं जहां पर अभी तक पक्की सड़क भी नहीं बनी है, जिससे वहां के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Sidhi viral Video में महिला प्रधानमंत्री मोदी से सड़क बनवाने की विनती कर रही है। इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है कि महिला अपने गांव की सड़क के हालात को दर्शा रही है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सड़क बनवाने के लिए विनती भी कर रही है।
Sidhi viral Video में महिला ने मांगी पीएम से मदद
इस वायरल वीडियो में महिला ने कहा की ‘ओssss मोदी जी…हमरे यहन का रोड बनवा देई’ वीडियो में ये महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यही कहती दिखाई दे रही है। आपको बता दें इस वीडियो में महिला अपने देसी भाषा में ही बात कर रही है।
वीडियो में महिला ने कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों ने सभी 29 सीटों पर भाजपा सांसदों को जिताया है, तो आप काम से कम प्रदेश में रोड तो बनवा दीजिए। इसके बाद महिला वीडियो में सड़क की हालत दिखा रही है। महिला ने कहा कि हमारे गांव की रोड बेहद खराब है।
वायरल वीडियो में महिला ने कहा हमारे यहां के लोगों ने सांसद विधायक कलेक्टर सबसे शिकायत कर दी लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। यहां के लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है।
महिला ने बताया अपने जिले गांव का नाम Sidhi viral Video
Sidhi viral Video में महिला ने अपने जिले और गांव के बारे में भी बताया है, उनके गाँव का नाम है जिला सीधी में खडीखुर्द। उन्होंने कहा कि यहाँ कई बार बस भी पलट चुकी है, और बरसात में और हालत ख़राब हो जाती है। वो कहती हैं कि ‘हमारी अपील है मोदीजी तक बात जानी चाहिए’।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल Sidhi viral Video
सोशल मीडिया पर यह वीडियो X प्लेटफार्म में chaprazila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, और कैप्शन में लिखा गया है कृपया सभी मित्रों से निवेदन है की, इ भौजी की बात, मोदी जी तक पहुंचाएं! जनता को ऐसे ही अपना हक मांगना चाहिए’। वीडियो को अब तक 2 लाख 60 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।
और लोगों को इस महिला का देसी अंदाज़ बहुत भा रहा है। कई लोग कमेंट में उनका समर्थन कर रहे हैं। इस बीच याद दिला दें कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘लोक-पथ’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी कहीं से भी मोबाइल द्वारा गड्ढों और खराब सड़कों की शिकायत कर सकता है और विभाग द्वारा 7 दिनों में उसका समाधान किया जाएगा।
महिला ने कहा कोई बात नहीं सुन रहा Sidhi viral Video
सीधी वायरल वीडियो में महिला कहती है की मध्यप्रदेश के लोगों ने प्रदेश में आपके सभी 29 सांसदों को जीत दिलाई है। तो कम से कम सड़क तो बनवा दीजिए। यह रोड बिलकुल कबाड़ हो चुकी है।
महिला ने वीडियो में कहा की सीधी जंगल है तो क्या हुआ रोड तो होनी चाहिए। महिला ने कहा की यहां रोड के कारण बस पलट जाती है, हमारी सभी से अपील है कि मोदी जी तक बात ऐप पर पढ़ें चाहिए। इस दौरान महिला सड़क और आसपास का नजारा भी दिखाती है।
यूजर्स ने दिया अपना अपना रिएक्शन Sidhi viral Video
वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा, 'पीएम मोदी इनकी बात को तुरंत सुनकर इनकी समस्या को दूर करें।' दूसरे यूजर ने लिखा, मोदीजी, 'इनकी भी सुन लीजिए।' तीसरे ने लिखा, 'सराहनीय प्रयास, लोग जहां फालतू और अश्लील रील बनाते है। ऐसे बनाएं तो सरकार जरूर सुनेगी।
'चौथे यूजर ने लिखा, 'अपनी बात रखने का हक संविधान में सबको है। बहुत ही अच्छा लगा जो इन भौजी ने सामाजिक समस्या को अपने जनप्रतिनिधि तक रखने का साहस उठाया। नहीं तो बहुत से लोग तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए ही करते है। सीखना चाहिए सभी को।