Viral Video Rewa: जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। रविवार रात क्षेत्र से गुजर रही नहर के अंदर से तेज रोशनी आती देख ग्रामीण घबरा गए। यह रोशनी 4 घंटे तक नहर के पानी के अंदर से जलती-बुझती रही। रोशनी देखकर लोगों को शक हुआ कि हादसे के बाद कोई वाहन नहर में गिर गया है।

Also Read: DA Arrear को लेकर आई बड़ी अपडेट,खुशी से झूम उठे सभी कर्मचारी,खाते में आएंगे इतने पैसे

दुल्हन ने अपने दूल्हे के लिए किया स्पेशल शानदार डांस,जमकर लगाए ठुमके वीडियो देख लोग हो गए दीवाने Viral Video

जिसकी रोशनी निकल रही है। इसके बाद घबराए ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। यह घटना जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र स्थित टीकरी गांव की है। बीते रविवार देर रात पानी से भरी नहर के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने पानी की लाइट को बार-बार जलते-बुझते देखा, जिसके बाद यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। एसडीईआरएफ के साथ पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

पुलिस के मुताबिक टीम ने नहर के अंदर कांटा डाला तो वह कई बार उस लाइट के पास फंसा लेकिन वह बाहर नहीं आ सका। करीब 4 घंटे तक लाइट लगातार जलती-बुझती रही। सुबह नहर का जलस्तर कम होते ही एसडीईआरएफ की टीम नहर में उतर गई। टीम ने नहर में काफी तलाश की लेकिन रात में पानी के अंदर चमक रही रोशनी का कोई सुराग नहीं मिल सका।

घटना के संबंध में गोविंदगढ़ थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर गई थी। टीम को नहर के अंदर से रोशनी जलती हुई दिखाई दी। स्थानीय लोगों को आशंका थी कि शायद कोई कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में भरे पानी के अंदर डूब गई।

होगी टीम ने नहर में कई बार कांटा फेंका, इस दौरान ऐसा लगा कि जाल में कुछ फंस गया है लेकिन वह बाहर नहीं आया। सुबह नहर का जलस्तर कम होते ही तलाशी दल नहर में उतरा और तलाश की लेकिन उस चमकती रोशनी का कोई सुराग नहीं मिल सका।