Viral video: रीवा इक्को पार्क में 25 सितंबर को फ्री एंट्री,लोगों की लगी भारी भींड वायरल हुआ वीडियो यहां देखें!

viral video: रीवा स्थित प्रदेश के पहले ईको पार्क में एंजॉयमेंट के भरपूर साधन है नदी के वॉटरफाल का शानदार नजारा और पर्यटकों के लिए नदी के किनारे सैर सपाटे की सुविधा साथ एंजॉयमेंट के लिए ईको पार्क में भरपूर साधन इस ईको पार्क को बेहद खास बनाते है।

ECO Park Rewa देश के कुछ चुनिंदा महानगरों के तर्ज पर मध्यप्रदेश का पहला ईको-पार्क रीवा शहर के बीहर नदी के तट पर बनाया गया है, इस ईको पार्क की वजह से देशभर में रीवा को पहचान मिल रही है।

प्रकृति के खूबसूरत नजारे को खुद में समेटे हुए इस इको पार्क में ऐसी सुविधाएं विकसित की गई है, जिससे इकोपार्क में देश के साथ साथ विदेशी पर्यटकों को तमाम सुविधाएं दी जा सके जिससे उन्हें आनंद मिल सके।

आपको बता दें कि 25 सितंबर को प्रशासन द्वारा 25 सितंबर को रीवा के इस पार्क में लोगों के लिए फ्री एंट्री थी जिससे लोग भारी मात्रा में भींड देखने को मिली है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ईकोपार्क में पर्यटकों के लिए रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, बीहर नदी के तट पर रूफ टॉप, नदी के बीचों बीच टापू (river island) में चाट चौपाटी इसके अलावा कई तरह के एडवेंचर गेम का भरपूर आनंद एक आसान दर देकर लिया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रीवा के बीहर नदी के तट पर बन कर तैयार प्रदेश का पहला इकोपार्क शहर की तस्वीर बदलने के लिए काफी है,इस पार्क के बन जाने से नदी की सुंदरता भी बढ़ गई है।

वायरल वीडियो देखें

Video click video click

Spread the love

Leave a Comment