सांप और नेवले की संघर्ष लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर का बताया गया है – video
सांप नेवले की दुश्मनी की चर्चा हमेशा बनी रहती है आपने कभी ना कभी सांप और नेवले की लड़ाई देखी ही होगी। ऐसे ही एक लड़ाई मध्य प्रदेश में देखने को मिली है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यहां छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर में एक सांप और नेवले की जबरदस्त तूफानी लड़ाई देखने को मिली है।
जानकारी के अनुसार यह वीडियो हरपालपुर नगर गांव स्थित शिव मंदिर के पास का बताया गया वायरल वीडियो में सड़क के बीचों-बीच एक सांप और नेवला जमकर संघर्ष करते नजर आए वायरल वीडियो में काला नाग सड़क पार करते हुए दिखाई देता है।
सांप सड़क को पार करने वाला होता है तभी एक नेवला वहां पहुंचता है फिर दोनों के बीच संघर्ष शुरू हो जाता है इससे सड़क से गुजर रहे लोग रुक जाते हैं लोग इस लड़ाई का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लेते हैं यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को एक रेल कर्मचारियों के द्वारा अपने मोबाइल में कैद किया और वायरल किया
सांप और नेवले के बीच की एक लड़ाई देखी जा सकती है इस लड़ाई में सांप पस्त नजर आता है। वही नेवला लगातार हमला करते नजर आता है। सड़क से गुजर रहे लोग खड़े होकर लड़ाई खत्म होने का इंतजार कर रहे होते हैं बताया गया कि इस लड़ाई में सांप हार जाता है अंत में नेवला उसे मुंह में दबाकर घसीटते हुए जंगल की तरफ लेकर भाग जाता है
बरसात के मौसम और जल भराव के चलते सांप हमेशा रहेशी क्षेत्र में देखे जाते हैं। एमपी के सतना जिले में सर्पदंश से करीब तीन बच्चों की मौत हो गई। सिंहपुर पुलिस सूत्रों के द्वारा बताया गया कि मंगलवार को सुबह करसरा गांव में जमीन पर सो रहे किशोर मनमोहन कुशवाहा उम्र 17 वर्ष को जहरीले सांप ने डस लिया पर दिन झारखंड करते रहे और हालात मिलने पर अस्पताल ले गए जहां किशोर की मृत्यु हो गई सर्वप्रथम से मौत का दूसरा मामला कोटा थाना क्षेत्र के पवैया गांव जबकि तीसरी घटना सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर में हुई दोनों ही घटनाओं में बच्चियों की मौत हो गई.
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा