viral video link: सोशल मीडिया पर चौंका देने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है,एक गुलाबी साड़ी पहने एक महिला बिना किसी डर के बड़े ही आराम से सांप को एक घर से पकड़ते हुए उसका रेस्क्यू कर रही है।

viral video link बारिश के मौसम में अक्सर अक्सर रेंगने वाले जीव पनाह ढूंढने के लिए कभी घरों में तो कभी किसी की गाड़ी में छिपे नजर आते है,जिन्हें देखकर कई बार दिल डर से दहल उठता है,सोशल मीडिया पर अक्सर सांपों से जुड़े ऐसे चौंका देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं।

जिन्हें देखकर कई बार लोग डर के मारे कांप उठते हैं हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गुलाबी साड़ी पहने एक महिला बिना किसी डर के बड़े ही आराम से सांप को एक घर से पकड़ते हुए उसका रेस्क्यू करते नजर आ रही है। viral video link

सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर वायरल वीडियो की शुरुआत में गुलाबी रंग की साड़ी पहने एक महिला घर में चुके एक खूंखार सांप को ढूंढ कर उसे बाहर निकालने की कोशिश करती नजर आ रही है। देखा जा सकता है कि किसी तरह महिला उसे हाथों में पकड़कर गांव वालों के बीच से बाहर की ओर चल पड़ती हैं।

रेस्क्यू के दौरान महिला के हाथों में सांप देखकर आसपास के लोग भी हैरान हो जाते हैं, लेकिन महिला बड़े ही आसानी से उसे पड़कर पोज देते हुए जंगल की ओर बढ़ती है और सांप को वहां खुला छोड़ देती है वीडियो में महिला बड़ी निर्धनता से सांप का रेस्क्यू करती दिखी है। viral video link

आपको बता दें की वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग कमेंट सेक्शन में उनकी खूबसूरती पर मोहित होकर कह रहे हैं कि, पकड़ने वाली ऐसी हो तो सांप बनने में कैसी शर्म।

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @saiba__19 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। वीडियो देख चुके एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि, 'चूहा खाने वाले सांप का रेस्क्यू…रैट स्नेक को उनका नाम उनके पसंदीदा भोजन में से एक चूहे से मिला है। viral video link

हालांकि, वे आकार में बड़े होते हैं और भयावह लग सकते हैं, लेकिन रैट स्नेक जहरीले नहीं होते और मनुष्यों के लिए हानिरहित होते हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'खतरों की खिलाड़ी' तीसरे यूजर ने लिखा, 'बचाव नहीं, सांप उत्पीड़न कहिए' चौथे यूजर ने लिखा, 'ऐसी साहसी महिलाओं की हमें इज्जत करनी चाहिए।

नीचे क्लिक करें देखें वीडियो

VIDEO VIDEO