Viral video: जापानी शख्त ने खाया बाटी चोखा मिर्ची लगी तीखी तो बोलने लगा भोजपुरी, वीडियो देख हो जायेंगे हैरान
जापान के रहने वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कोकी ने जब पहली बार बाती चोखा खाया खाया तो स्वाद में खो गया तभी अचानक कोकी ने मिर्ची खा ली फिर भोजपुरी में बोलने लगा
Viral video: उत्तर प्रदेश बिहार का पारंपरिक व्यंजन में से एक बाती चोखा देश और दुनिया में प्रसिद्ध है। इस व्यंजन को नाश्ते के तौर पर खाया जाता है। जिसमें शुद्ध देसी की फीलिंग आती है यही कारण है कि इस व्यंजन को देश-विदेश के लोग चटकारे लेकर खाते हैं और यह काफी प्रसिद्ध भी है। जापान के रहने वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कोकी ने जब पहली बार बाती चोखा खाया खाया तो स्वाद में खो गया तभी अचानक कोकी ने मिर्ची खा ली फिर भोजपुरी में बोलने लगा वीडियो देख हर कोई हैरान हो गया
Viral video: लड़कियां बना रही थी रील तभी कुत्ते ने कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख हो जायेंगे लोट -पोट
बाटी चोखा ने जीता जापानी का दिल
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कोकी पहली बार बिहार का प्रसिद्ध व्यंजन बाटी चोखा ऑर्डर करता है। पहली बार जब वह देखता है तो उसको यह व्यंजन काफी अजीब लगता है क्योंकि उसके देश में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता, कोकी ने जब पहला निवाला खाता है तो उसको काफी स्पाइसी लगता है। और बताता हैं की यह कितना स्वादिष्ट है। उसने बताया कि बाटी चोखा ने तो मेरा दिल जीत लिया।
मिर्ची लगी तो बोलने लगा भोजपुरी
दरअसल, जापानी व्यक्ति कोकी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है वह हिंदी भी बोलता है साथ ही भारत की कई भाषाओं का ज्ञान रखता है। वह भारत के फूड से लेकर जर्नी तक के भी वीडियो बनाता है। जब उसने बाटी चोखा खाया तो अचानक उसके मुंह में एक मिर्ची आ गई और वह काफी तेज थी, जिसको खाते ही अचानक कोकी भोजपुरी स्टाइल में बोला ‘ वाह कितनी तीखी बा ‘ कोकी का यह अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आया।