Viral Video: बेंगलुरु की एक कंपनी की महिला CEO ने सोशल पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिख दिया ब्राह्मण जीन्स,इसके बाद फोटो पर बवाल मच गया।

Viral Video बेंगलुरु की रहने वाली एक कंपनी की सीईओ अनुराधा तिवारी की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल मत गया है,वह अक्सर आरक्षण का विरोध करती है। अब उन्होंने एक पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है जिसे वह मसल्स दिखाते हुए उसके साथ कैप्शन में ब्राह्मण जींस लिख दिया है, इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की टिप्पणियां भी की है।

इस पोस्ट पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं अनुराधा एक कंटेंट मार्केटिंग कंपनी की फाउंडर और CEO है अनुराधा तिवारी की तस्वीर में देखा जा सकता है, कि वह स्कूटी के पास खड़ी है, और उनके हाथ में नारियल है वह अपने हाथ की मसल्स दिखाती नजर आ रही है। तिवारी की इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, लड़कियों के शॉर्ट्स पहनने और फोटो पोस्ट को लेकर मुस्मृति में क्या कहा गया है,आखिर ब्राह्मण उसका पालन क्यों नहीं करते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के वकील शशांक रतनू ने कहा, अब भी जातिवाद कूट-कूटकर भरा हुआ है। फिट रहना अच्छी बात है लेकिन कोई विशेष जीन्स का बताकर खुद को सर्वश्रेष्ठ बताना ठीक नहीं है। इस तरह से देश एक परिवार नहीं बन सकता। बता दें कि तिवारी अकसर सोशल मीडिया पर अपने विचार रखती हैं।

और उन पर जमकर अगला बहस भी होती है, हाल ही में उन्होंने आरक्षण को लेक लेख कहा था। सामान्य वर्ग को भी विश्वास होना चाहिए कि यह देश उनका भी है। केवल आरक्षण वालों का नहीं है।

आज की रजनीति केवल आरक्षित जातियों पर केंद्रित है। यह मेहनत करने वाले सामान्य वर्ग के लोगों के साथ बड़ा अन्याय है। एक राष्ट्र कभी मेहनत करने वालों के साथ अन्याय नहीं कर सकता।अगस्त 2022 की एक पोस्ट में उन्होंने कहा था,।

मैं एक सामान्य वर्ग से आने वाली छात्रा हूं। मेरे पूर्वजों ने मुझे एक एकड़ जमीन भी नहीं दी, किराए के मकान में रहती थी। 95 फीसदी अंक लाने के बाद भी मुझे ऐडमिशन नहीं मिला 60 प्रतिशत वाले मेरे साथियों को मिल गया, अब आप पूछते हैं कि आरक्षण से दिक्कत क्या है।

हाल के पोस्ट को लेकर अनुराधा तिवारी ने सोशल मीडिया पर कहा, उम्मीद के मुताबिक ब्राह्मण शब्द बोलते ही बहुत सारे लोगों का डर सामने आ गया। इन लोगों ने बता दिया कि असल जातिवाद क्या है। सिस्टम से अनारक्षितों को कुछ नहीं मिलता।

हमें सब कुछ खुद से कमाना है और यह भी गर्व की बात है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर अनुराधा तिवारी का यह फोटो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की टिप्पणियां भी करते नजर आ रहे हैं।