पढ़ाते – पढ़ाते अचानक टीचर में घुस गई आत्मा, करने लगा रहस्यमयी हरकत, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल – video

Video – सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। वीडियो के मुताबिक एक टीचर बच्चों को पढ़ाते – पढ़ाते अचानक रहस्यमई तरह से आवाज निकलने लगा और अजीबोगरीब शरीर पर प्रतिक्रियाएं देने लगा। यह वीडियो देख सभी हैरान हो गए सभी के मन में ऐसा सवाल आने लगा कि आखिरकार टीचर ऐसा क्यों कर रहा है? क्या कोई विषय को लेकर प्लानिंग है,

यह वीडियो 1 मिनट 4 सेकंड का बनाया गया है। बोर्ड पर टीचर कुछ लिख रहा था तभी अचानक सर नीचे की तरफ झुका लेता है इसके बाद डरावनी आवाज निकाल कर कुछ कह और हंस रहा है। वीडियो को पहली बार देखने पर ऐसा लग रहा है कि मानो टीचर में कोई आत्मा घुस गई हो

जॉम्बीज जैसी आवाज – video

वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर अचानक जॉम्बीज जैसी हरकतें कर रहा है और आवाज भी वैसी ही निकाल रहा है। पहली बार सुनने पर ऐसा लगता है कि टीचर कुत्ते की आवाज निकाल रहा है, लेकिन बाद में गौर करने पर पता चला कि वह जॉम्बीज की नकल कर रहा है। फिलहाल इस वीडियो को लेकर यह पुष्टि नहीं हुई की टीचर ऐसा क्यों कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

वीडियो क्लास रूम का है

यह वीडियो क्लास रूम का है जहां टीचर विद्यार्थियों को पढ़ रहा था तभी अचानक बोर्ड के सामने सर झुका लेता है और फिर हैरान कर देने वाला वाक्या करने लगता है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को X पर @manoj sharma Lucknow Up पेज पर अपलोड किया गया है। जिसमे करीब 5 हजार व्यूज होने वाले है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि,

ये वायरल वीडियो एक क्लास रूम का है, जहां एक टीचर फिजिक्स की क्लास ले रहा होता है लेकिन टीचर कभी हंसता है कभी चिल्लाता है कभी कुछ अजीब सी हरकत करता और नजर आ रहा है !! सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक स्कूल टीचर अचानक से अजीबों गरीब हरकत करने लगा जिसे देख कर बच्चों ने कहा ये स्कूल टीचर में कौन सा ब भूत आ गया !!स्टूडेंट समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर क्या हो गया !!

क्या होते है जॉम्बीज

ज़ॉम्बी एक पौराणिक मृत शरीर है जिसे एक लाश को पुनर्जीवित करके बनाया जाता है। ज़ॉम्बी आमतौर पर फिक्शन और फंतासी दोनों तरह की रचनाओं में पाए जाते हैं। यह शब्द हाईटियन लोककथाओं से आया है, जिसमें ज़ॉम्बी एक मृत शरीर होता है जिसे विभिन्न तरीकों से पुनर्जीवित किया जाता है, सबसे आम तौर पर वूडू जैसे जादू के माध्यम से। मृतकों के पुनर्जीवन के आधुनिक मीडिया चित्रण में अक्सर जादू शामिल नहीं होता है, बल्कि विज्ञान कथाएँ जैसे कि वेक्टर, कवक, विकिरण, मनोविकृति, स्पर्शोन्मुख वेक्टर, रोगजनक, परजीवी, वैज्ञानिक दुर्घटनाएँ आदि शामिल होते हैं।

Spread the love

Leave a Comment