Viral Video: महिला पुलिस कांस्टेबल को प्राइवेट कोचिंग के विज्ञापन में रोल अदा करना पड़ा महंगा सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल SP ने लिया एक्शन।
Viral Video सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस वीडियो में एक महिला कांस्टेबल को प्राइवेट कोचिंग के विज्ञापन में रोल अदा करते हुए देखा जा रहा है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस कांस्टेबल की काफी ट्रोलिंग की गई, वहीं एसपी ने एक्शन लेते हुए महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया।
Viral Video आइए जानते हैं क्या है कहानी
मध्य प्रदेश पुलिस की एक महिला कांस्टेबल को प्राइवेट कोचिंग के विज्ञापन में रोल अदा करना महंगा पड़ गया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद महिला कांस्टेबल पर एक्शन लेते हुए सपा में महिला कांस्टेबल को सस्पेंड किया है।
मध्य प्रदेश के रतलाम में नाबालिक पुलिस थाने में पदस्थ कांस्टेबल अनीता रावत मीणा नीमच जिले की रहने वाली है, वह नौकरी के साथ-साथ एमपी पुलिस सब इंस्पेक्टर की भी तैयारी कर रही हैं। कांस्टेबल अनीता रावत मीणा ने एक कोचिंग संस्थान के प्रचार के वीडियो में काम किया है जिसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
Viral Video के बाद एसपी ने लिया बड़ा एक्शन
महिला कांस्टेबल के ऐड वीडियो को लेकर ट्रोलिंग की जा रही थी जिसके बाद एसपी ने एक्शन लिया एसपी युवा शक्ति नाम के एक हैंडल से एक वीडियो के साथ तंज कसते हुए लिखा गया है, अब खाकी वर्दी का काम चौराहे पर ड्यूटी देना नहीं बल्कि प्राइवेट कोचिंग क्लास का प्रमोशन भी करना है जिसे मध्य प्रदेश पुलिस की आरक्षक अनीता रावत मीणा बखूबी निभा रही है।
एड फिल्म में किया कोचिंग का प्रचार
कोचिंग प्रचार के वीडियो में सड़क पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात पुलिस कांस्टेबल से एक युवती पूछती है- हैलो मैडम, मैं आपको काफी टाइम से फॉलो कर रही हूं. मुझे भी आपके जैसी बनना है। आपने पुलिस की तैयारी कहां से की? जवाब में कांस्टेबल इंदौर की एक कोचिंग का
नाम बताते हुए कहती हैं कि अभी भी मैं वहां से MPSI की तैयारी कर रही हूं।यदि आपको भी वहां से तैयारी करनी है तो आप उनका यूट्यूब चैनल चेक कर सकती हैं, आगे कहती है, आप मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के किसी भी एग्जाम की तैयारी वहां से कर सकते हैं।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा