भारत और पाकिस्तान के बीच झड़प तेज हो चुकी है. दुनिया को यह युद्ध जैसा महसूस होने लगा है. भारत पर पाकिस्तान लगातार हमला कर रहा है जिसके जबाव में इंडिया (Operation Sindoor) के जरिए मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों पर गोले दाग कर पुष्टि कर दिया है कि अगर हम चाह ले तो सुबह तक लाहौर कराची भारत का हिस्सा हो जाएगा. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल आता है कि हम अपने इलाके में कितना सुरक्षित है. क्या पाकिस्तान हम तक पहुंच सकता है. हालांकि हर भारतीय इस जंग में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहते है.

रीवा सीधी मऊगंज से कितना दूर है पाकिस्तान

रीवा सीधी मऊगंज सहित पूरे विंध्य से पाकिस्तान की दूसरी बहुत है. लेकिन इतना भी नहीं. क्योंकि आजादी से पहले पाकिस्तान भी भारत का हिस्सा था। इसलिए इसको इतना दूरी पर भी नहीं मान सकते. गूगल के मुताबिक रीवा से पाकिस्तान की दूरी - 1270.78 किलोमीटर (789.62 मील) है. सड़क मार्ग से 1789.60 किलोमीटर (1,112.00 मील) है. मऊगंज से पाकिस्तान की दूरी 1387 किलोमीटर है. सीधी से पाकिस्तान की दूरी 1403 किमोमीटर है. रीवा से कराची शहर की दूरी 1444 किलोमीटर है.

विंध्य तक क्या पहुंच सकता है पाकिस्तान

अगर आपके मन में यह सवाल है कि क्या विंध्य तक पाकिस्तान हमला कर सकता है? तो उसका जबाव " ना " है, क्योंकि भारत के पास दुनिया का सबसे शानदार डिफेसिंग सिस्टम है. जो पाकिस्तान के कई घातक मिसाइल्स को मिट्टी में मिलाने की ताकत रखता और मिला रहा है. पाकिस्तान ज्यादातर बॉर्डर LOC और सीमा तटीय इलाकों में हमला कर रहा है. इधर मध्य प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किए और पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है. भले ही पाकिस्तान यहां हमला नहीं कर सकता लेकिन नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है.

विंध्य तक पहुंच सकता है पाकिस्तान का "शाहीन"

पाकिस्तान के पास कुछ घातक मिसाइल्स है जो लम्बी दूरी तय करने में सक्षम है. लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को आम तौर पर 3,500 किलोमीटर से ज़्यादा की मारक क्षमता वाली मिसाइलों के रूप में परिभाषित किया जाता है और इनका इस्तेमाल परमाणु हथियार ले जाने के लिए किया जाता है। पाकिस्तान की सबसे लंबी दूरी की मिसाइल प्रणाली शाहीन-III है, जिसका पहली बार 2015 में परीक्षण किया गया था और इसकी अनुमानित सीमा 2,750 किलोमीटर है।

असंभव है पाकिस्तान का विंध्य पहुंचना

पाकिस्तान भले ही कितना भी दम दिखा ले लेकिन भारत के आगे वह कुछ भी नहीं है, क्योंकि भारत का मजबूत डिफेंस सिस्टम S400 काफी प्रभावी है। और पाकिस्तान के 450 हमलों को ऊपर ही ब्लास्ट कर दिया है. पाकिस्तान को विंध्य तक पहुंचने के लिए भारत के ब्रह्मोस, अग्नि, और सुखोई से टकराना पड़ेगा. लेकिन तब तक पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से खत्म हो जाएगा.