भारत में विवाह को एक बार ही मान्यता दी जाती है। यहां तक की एक बार जिसे विवाह हो जाता है उसके साथ 7 जन्म के संबंध जोड़ने का दावा किया जाता है। लेकिन कभी-कभी ऐसी खबरें आ जाती है जिनमें जानने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक हैरान कर देने वाला मामला आया यहां के निवासी राजन सिंह गहलोत ने 9 महिलाओं से एक के बाद एक शादी की, शादी के बाद राजन ने पत्नियों से पैसों की मांग की और करोड़पति बन गया।

कलयुग का महापुरुष, शादियां कर बना करोड़पति

सहजनखुर्द निवासी राजन की एक पत्नी ने पत्रकारों को बताया कि 15 जून 2014 को राजन ने मेरे घर बारात लेकर सभी रस्मों रिवाज सहित शादी किया मै उसकी तीसरी बीवी हूं। यह बात मुझे 2025 को पता लगी कि राजन ने कई महिला शिक्षकों से शादी किया है और उनके बच्चे भी है। इस दौरान उसने मुझसे 10 लाख रुपए लिए और 12 लाख रुपए शादी में खर्च हुए अब वह फरार है। इस दौरान तीसरी पत्नी ने बताया कि उसने सभी महिलाओं से किसी से 50 लाख किसी से 60 लाख रुपए लिए है।

गोरखपुर संतकबीर नगर हर जगह की शादी

तीसरी पत्नी शिक्षिका ने बताया कि इस बात की भनक पड़ोसियों से हुई कि राजन हर 6 महीने से 10 महीने में नई महिलाओं से शादी करता है। जब मुझे इस बात की भनक हुई तो मैंने जानकारी तेज की तब पता चला कि वह गोरखपुर, संतकबीर नगर से भी पत्नियां लाया है और उनसे भी 40 लाख रुपए लिए है। ऐसे करके उसने 9 महिलाओं को झांसे में रखकर एक के बाद एक शादी करके करोड़पति बन गया अब वह गायब है।

पुलिस आरोपी की कर रही तलाश

राजन कि पत्नियों की लिस्ट में कई सरकारी शिक्षिकाएं और बिजनेस विमेंस है. इन बीवियों से राजन को कई बच्चे है और कई शहरों में राजन की फैमिलीज सैटल है

शादी के बाद राजन ने किसी से 40 लाख लिए, किसे से 60 लाख तो किसी से 10-20 लाख. इस तरह लखपति बीवियों का शौहर राजन करोड़पति हो गया है। शिकायत के बाद पुलिस अब राजन को तलाश रही है