सामूहिक विवाह में पहुंचे तीन फिट दूल्हा और ढाई फिट कि दुल्हन, लोगों ने कहां - रब ने बना दी जोड़ी
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक अनोखा सामूहिक विवाह देखने को मिला है। जहां 3 फीट का दूल्हा और ढाई फीट की दुल्हन ने एक साथ सात फेर लिए हैं, लोगों ने इस जोड़ी को देख कहां रब ने बना दी जोड़ी

कौशांबी जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कन्या योजना के तहत गुरुवार को विवाह समारोह आयोजित हुआ। जिसमें एक अनोखी शादी देखने को मिली। इस विवाह में 3 फीट के दूल्हे और ढाई फीट की दुल्हन ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए लोगों की नजर इस जोड़ी पर टिकी रही और पूरी शादी में यह जोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी रही।
कन्या विवाह समारोह कौशांबी के भरवारी स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय में आयोजित हुआ। यहां सीएम सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कुल 321 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी की थी।
इस अनोखी शादी में दूल्हा जितेंद्र कुमार पटेल प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र के मंजिल गांव में रहता है और मुंबई में फल का बिजनेस करता है। वह अपनी दुल्हन हीरामणि पटेल से शादी करने मुंबई से फ्लाइट से आया। हीरामणि कौशांबी जिले के बहरिया भरवारी की रहने वाली है।
ऐसे हुई यह अनोखी शादी
दूल्हे के भाई ने मीडिया को बताया कि उनके भाई ने सुबह ही एयरप्लेन से कौशांबी पहुंचकर विवाह किया। इस समारोह में दोनों ने पारंपरिक तरीके से सात फेरे लिए लोगों ने इस जोड़ी को खूब सराहा और साथ ही फोटो खिंचवाने लगे। इस विवाह ने समाज को दिखा दिया कि अगर प्यार हो तो कद नहीं देखा इस विवाह ने सभी का दिल छू लिया।