गूगल मैप ने बारातियों को दिया धोखा रेलवे ट्रैक पर पहुंचाई बोलेरो, फिर दनदनाती आई बुंदेलखंड एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश के झांसी में गूगल मैप के वजह से बोलेरो गाड़ी रेलवे ट्रैक पर फंस गई और तेजी से आ रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी तीन युवक गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई वही गाड़ी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया

गूगल मैप भटके हुए राहगीरों को रास्ता दिखाने का कार्य करता है लेकिन कभी-कभी ऐसी विचित्र घटनाएं हो जाती है कि हर कोई हैरान हो जाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के झांसी से देखने को मिला है जहां बारातियों की जान खतरे में उस वक्त आ गई जब वह गूगल मैप के भरोसे पर थे। यह मामला सकरात थाना क्षेत्र के मगरपुर रेलवे स्टेशन बताई गई। जहां बोलेरो गाड़ी से तीन लोग ललितपुर जा रहे थे और गूगल मैप से रास्ता देख रहे थे।
इसी बीच बोलेरो चालक वाहन लेकर रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंच गया। रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय गाड़ी गिट्टी में फस गई। इस दौरान कार चालक गाड़ी निकालने की पूरी कोशिश की पर इससे पहले की बोलेरो गाड़ी रेलवे ट्रैक से निकल पाती सामने से बुंदेलखंड एक्सप्रेस तेजी से आ पहुंची। तीनों युवकों ने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी का दरवाजा खोल कूद गए बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने गाड़ी को टक्कर मार दी और थोड़ी दूर जाकर रुक गई बताया जा रहा है कि इस जगह पर कोई फाटक नहीं था जिस वजह से ऐसा हादसा हो गया।
बताया गया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस अपनी पूरी गति से आ रही थी जब वह कार से टकराई तो पलटने की पूरी संभावना थी। इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद भी इंजन ने गाड़ी के चीथड़े उड़ा दिए। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा बताया गया की गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाया गया है। आरोपी गाड़ी मालिक के खिलाफ रेल कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।