आगरा के एत्माद्दौला स्थित सती नगर में लुटेरी दुल्हन के रिश्तेदार किराए पर लाए गए थे। पुलिस कि प्रथम जांच में यह बात सामने आई है। इस घटना को अंजाम देने वाला वकील की भी पुलिस तलाश कर रही है

एत्माद्दौला स्थित सती नगर में रिंकू पेटीज का कार्य है। परिवार का ऐसा आरोप है कि 4 मई को रिंकू का विवाह करने के लिए बिजोलिया अधिवक्ता जेपी धाकरे के द्वारा 1.20 लाख रुपए लिया था। दुल्हन का नाम मिर्जापुर की अंतिम बताया गया था विवाह के दौरान उसके मामा राम रतन फूफा यादराम और बुआ भी मौजूद थे। रात में दुल्हन ने सभी को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। जिसके बाद घर से गहने और 1.30 लाख की नगदी लेकर फरार हो गई

ऐसे हुई थी वकील से मुलाकात

दूल्हे की मां कुसुमा के द्वारा बताया गया कि उनकी वकील से मुलाकात रिश्तेदार के घर में हुई थी। उसी के कहने पर विवाह के लिए दोनों तरफ का खर्च देने को तैयार हुए थे। दुल्हन के चले जाने के बाद वकील से बात हुई तो पहले उसने दूसरी शादी कराने का झांसा दिया इसके बाद विधायक धर्मपाल सिंह की सहायता से केस दर्ज किया।

मामा बुआ बनने की कि एक्टिंग

वही जानकारी इकट्ठी की गई तो पता चला की दुल्हन का आधार कार्ड फर्जी है। उसके मामा राम रतन का फोन किया तो उसने बताया कि उसे वकील ने ₹10000 की लालच देकर गरीब लड़की का मामा बनने को कहा था पर सिर्फ ₹500 दिए थे। कथित फूफा यादराम और बुआ को भी किराए पर एक्टिंग करने को कहा गया था ।विवाह के दौरान पंडित भी संदिग्ध लग रहा था पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में आरोपी अधिवक्ता ही मास्टरमाइंड लग रहा है। दुल्हन और वकील की तलाश लगातार की जा रही।