राज्य में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं इसके आदेश जारी हुए हैं, इस आदेश में श्री बजरंग बली, आईपीएस-एसपीएस- को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक मथुरा से सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी, कानपुर पदस्थ किया गया है, दिनेश यादव, आईपीएस-एसपीएस- पुलिस अधीक्षक/ उप सेनानायक, 41 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद सेनानायक, 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद तैनात किया गया है। वही, अजय प्रताप, आईपीएस-एसपीएस- को पुलिस अधीक्षक / उप सेनानायक, 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली से सेनानायक, 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र नवीन पदस्थापना की गई है।

उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादले

अतुल शर्मा पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ से पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अनुभाग कानपुर में तैनात किया गया है, शैलेंद्र कुमार राय पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था लखनऊ से पुलिस अधीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ पदस्थ किया गया, देवेंद्र कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली से अपर पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहांपुर तैनात किया गया है, आयुष श्रीवास्तव सहायक पुलिस अधीक्षक जौनपुर से अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर पदस्थापना मिली है, आलोक कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक झांसी से सहायक पुलिस अधीक्षक संभल की जिम्मेदारी मिली है, एंटनी देव कुमार अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक नियम एवं ग्रंथ लखनऊ पदस्थ किया गया। इसी तरह आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी हैं जो नीचे लिस्ट में दर्शाए गए हैं