उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक समाधि और समधन 3 साल से प्रेम प्रसंग में थे इसी रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए वह दोनों फरार हो गए हैं. कुछ दिन पहले अलीगढ़ में सास और दामाद के फरार का मामला सुर्खियों में था तो वहीं अब बदायूं में समधी समधन के फरार हो जाने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि बेटे- बेटी की शादी करीब 3 वर्ष पहले हुई थी महिला का पति ट्रक ड्राइवर था जिस वजह से वह ज्यादातर घर से बाहर ही रहता था. इसी का फायदा दोनों ने उठाया और फरार हो गए

तीन साल पहले बेटे बेटी की शादी से हुआ शुरू हुआ प्यार का सफर

यह मामला बदायूं जिले से सामने आया यहां समधी समधन के फरार हो जाने के बाद चारों तरफ चर्चा हो रही है। बताया गया कि यहां एक महिला को अपने बेटी के ससुर से इश्क हो गया महिला ने अपनी बेटी की शादी 3 वर्ष पहले कराई थी. पुलिस के द्वारा शुक्रवार को घटना की जानकारी दी पुलिस के मुताबिक महिला ममता उम्र 43 वर्ष जिला मुख्यालय के सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी है जो अपने समाधि के साथ फरार हो गई है. महिला चार बच्चों की मां थी उसने शैलेंद्र (महिला का समधी) के बेटे के साथ अपनी बेटी की शादी कराई थी

ट्रक ड्राइवर पति ने की जांच कि मांग

दातागंज कोतवाली थाना क्षेत्र के डहरपुर निवासी महिला के पति सुनील कुमार के द्वारा पुलिस को अपनी आप बीती सुनाई गई सुनील कुमार ने बताया कि वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है जिस कारण से वह लंबे समय तक घर नहीं रहता उसने बताया कि 11 अप्रैल को ममता ने शैलेंद्र को बुलाया और फिर उसके साथ कहीं फरार हो गई. पीड़ित पति का आरोप है कि ममता घर में रखा सारा गहना और रुपया लेकर चली गई है. सुनील कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है की पत्नी के खिलाफ कार्रवाई हो वही दातागंज के सीओ तिवारी ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी