कहते हैं जब किस्मत साथ देती है तो कायनात की हर मुश्किल चीज आपके कदमों में होती है। रातों-रात आपके साथ ऐसा चमत्कार हो जाता है की पूरी जिंदगी ही बदल जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से सामने आया है जहां एक युवक रातों-रात अपनी किस्मत बदलने में सफल हो गया। क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग IPL के मुकाबले में युवक ने 39 रूपये लगाकर 4 करोड़ रुपए जीत लिए यह पैसे उसने DREAM 11 के जरिए जीतें है। युवक ने कहां पैसे कुछ देर बाद अकाउंट में जमा हो जाएंगे जिसके बाद कोई बिजनेस करूंगा।

रातों रात युवक ने बदली अपनी तकदीर

कौशांबी जिले के मंगल सरोज ने 39 रुपए लगाकर ड्रीम इलेवन पर 4 करोड़ रुपए जीते। उसने बताया कि वह पिछले कई महीनों से लगातार प्रयास कर रहा था। लेकिन वह हर बार निराश और हार जाता। उसने बताया कि 29 अप्रैल की शाम उसने एक 39 रूपये की टीम बनाई उसको बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि जो टीम वह बना रहा है। वह विनर टीम होगी और उसकी रातों रात किस्मत बदल जाएगी

CSK और PBKS मुकाबले में जीते 4 करोड़

मंगल ने बताया कि 29 अप्रैल 2025 को चेन्नई सुपर किंग वर्सेस PBKS के बीच मुकाबला खेला जा रहा था मैंने एक 39 रुपए की टीम बनाई जिसमें सभी वह खिलाड़ी रखा जो उस दिन अच्छा खेलने वाले थे। इसके बाद मैंने पैसे लगा दिए फिर रात अचानक जब मेरी नजर टीम पर जाती है तो वह नंबर एक पर थी तब मैं खुशी से झूम उठा। मैच खत्म होते ही मैं नंबर एक पर आ गया और विनर हो गया जिसके बाद मुझे 4 करोड रुपए मिले

DREAM 11 जितने के बाद करेगा बिजनेस

Dream11 से रातों-रात अपनी तकदीर बदलने वाले मंगल ने बताया कि पैसे अभी खाते में जमा नहीं हुए हैं हालांकि dream11 की आईडी में दिख रहे हैं जल्द से जल्द में जरूरी दस्तावेज लगाकर पैसे निकाल लूंगा। इसके बाद कोई बिजनेस कर लूंगा। आपको बता दें मंगल बेहद गरीब घर का है। मंगल के इस कारनामे से पूरा गांव खुश है हर कोई उसे बधाई दे रहा है। और पूरे सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई हैं.