मऊगंज के तर्ज पर फर्ज निभाने बिजली के टॉवर पर चढ़ गया पुलिसकर्मी, बचाई महिला की जान जानिए मामला
पति-पत्नी के आपस में हुए विवाद से नाराज होकर पत्नी बिजली के टावर पर चढ़ गई, जिसकी जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने जान की बाजी लगाकर महिला को नीचे उतारा

पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर जानी जाती है। कभी - कभी जान की परवाह किए बैगर फर्ज निभाना नहीं भूलती जिसका उदाहरण 15 मार्च को मध्य प्रदेश के मऊगंज से देखने को मिला है. जहां एक 32 वर्षीय युवक को कुछ आदिवासियों ने बंधक बना लिया जिसको छुड़ाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीण आदिवासियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हिंसा में 10 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए जिसमें एक ASI रामचरण गौतम की मृत्यु हो गई, जिसके बाद राज्य सरकार ने सम्मान के तौर पर शहीद का दर्जा दिया है। मऊगंज पुलिस और शहीद रामचरण गौतम की शहादत ने पुलिस की अच्छी छवि समाज में पेश की
इससे मिलता - जुलता एक मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आया है जहां बिजली के टॉवर पर चढ़ी महिला को बचाने के लिए बिना जान की परवाह किए बैगर पुलिसकर्मी टॉवर पर चढ़ गया तो आईए जानते है कौन है वह पुलिसवाला
जान की बाजी लगाकर टॉवर पर चढ़ा पुलिसकर्मी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से रोंगटे खड़े कर देने वाला एक मामला देखने को मिला है. जहां एक महिला 32 हजार केबी बिजली के हाई टावर पर चढ़ गई, यह पूरा मामला पति-पत्नी के आपस में हुए झगड़े को लेकर हुआ था। वही पत्नी आत्महत्या की धमकी देते हुए हाइवोल्टेज ड्रामा करने टॉवर पर चढ़ गई जिसकी जानकारी यमुनानगर के लालपुर थाना क्षेत्र को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले महिला को समझाया लेकिन जब बात नहीं बनी तब एक पुलिसकर्मी जान की परवाह किए बैगर बिजली के टॉवर पर चढ़ गया
जाबाज सिपाही ने बचाई महिला की जान
पति-पत्नी के आपस में हुए विवाद को लेकर नाराज पत्नी बिजली के टॉवर पर चढ़ने की जानकारी पूरे क्षेत्र में हो गई जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. लगातार समझाइश के बाद भी महिला जब नहीं मानी तब यमुनानगर थाने के सिपाही राहुल सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बगैर बिजली के टॉवर पर चढ़ गए और महिला की जान बचाई, फिलहाल यह पूरा मामला सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।