UP Bagpat Accident: उत्तर प्रदेश के बागपत में बड़ा हादसा हो गया। जैन निर्वाण कार्यक्रम के दौरान मंच गिर गया। मंच गिरने से अब तक सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 75 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घटना बागपत के बड़ौत इलाके की है।

Sahara India Refund Start: सहारा इंडिया परिवार का रिफाइंड पोर्टल स्टार्ट,आप भी करें आवेदन,मिलेगा पैसा

जानकारी के मुताबिक, गांधी रोड स्थित श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में भगवान आदिनाथ का निर्वाण लाडू महोत्सव मनाया जा रहा था। इस दौरान लकड़ी के बने मंच की सीढ़ियां टूट गईं। इससे भगदड़ मच गई। एंबुलेंस न मिलने के कारण घायल ई-रिक्शा में बैठकर अस्पताल पहुंचे।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन बल के साथ मौके पर पहुंच गया। अफरातफरी के माहौल में पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में करीब 15 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

76वें गणतंत्र दिवस की दिन रीवा में बेख़ौफ़ युवकों ने की फायरिंग video viral होने के बाद SP बोले होगी कार्यवाही!

मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया- यह आयोजन करीब 25 सालों से हर साल होता आ रहा है।

कार्यक्रम के लिए 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था, जिसकी सीढ़ियां टूटकर गिर गईं। कई श्रद्धालु इसके नीचे दब गए। इसी वजह से वहां भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक, सीढ़ियां टूटने की वजह यह है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंच पर चढ़ गए थे, जिससे बीम का संतुलन बिगड़ गया और सीढ़ियां टूट गईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तरसपाल (66), अमित (35), अरुण (48), ऊषा (24), शिल्पी (24), विनीत जैन (40), कमलेश जैन (65) की मौत हो गई है। घायलों का इलाज चल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत यह मामला संज्ञान में लिया है और अधिकारियों स्थिति सामान्य करने और घायलों के उपचार के लिए आदेश दिए है।