दिल दहला देने वाली वारदात,साली का गैंगरेप और हत्या कर जलाया शव,लोन लेकर 40 हजार की दी थी सुपारी!
A heart wrenching incident, sister-in-law was gang-raped and murdered and her body was burnt, a contract killing of 40,000 was done by taking a loan!
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी साली की हत्या करवाने के लिए 40 हजार रुपये का पर्सनल लोन लिया। इसके बाद आरोपियों ने दो लोगों को काम पर रखकर पीड़िता से गैंगरेप करवाया, फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो अन्य साथी अभी फरार हैं।
जानकारी के मुताबिक, इस वारदात को 21 जनवरी को मेरठ में नानू नहर के पास अंजाम दिया गया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपनी 21 वर्षीय साली की हत्या की साजिश रची। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके अपनी साली
से अवैध संबंध थे, जिसके चलते वह अक्सर उसे ब्लैकमेल करती थी। इसी वजह से उसने हत्या की साजिश रची। उसने शुभम नाम के युवक से संपर्क किया। शुभम ने उसे दीपक नाम के शख्स से मिलवाया, जो हत्या के लिए तैयार हो गया।
पुलिस के मुताबिक, तीनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। इसके लिए 30 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। आरोपियों ने 40 हजार रुपए कर्ज लेकर 10 हजार रुपए एडवांस दिए और कहा कि बाकी 20 हजार रुपए हत्या के बाद देंगे। इसके बाद 21 जनवरी को आरोपी जीजा शुभम और दीपक लड़की को स्कूटी पर
बिठाकर नहर के पास ले गए, जहां पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने 23 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि
पीड़िता को आखिरी बार उसके जीजा शुभम और दीपक के साथ देखा गया था। शक के आधार पर पुलिस ने मृतका के जीजा को हिरासत में लिया, जिसके बाद सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। जांच के दौरान फोरेंसिक टीम ने
घटनास्थल से जले हुए कपड़े, पीड़िता की अंगूठी और अन्य सामान बरामद किया। पुलिस को मौके से एक इस्तेमाल किया हुआ और एक नया कंडोम भी मिला है। एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि 23 जनवरी को 21 वर्षीय युवती के लापता होने की
शिकायत मिली थी। जांच की गई तो पता चला कि युवती को आखिरी बार 21 जनवरी को उसके जीजा और उसके दो दोस्तों शुभम और दीपक के साथ देखा गया था। परिजनों को शक था कि इन तीनों ने कुछ गलत किया है। इस सूचना पर तुरंत केस दर्ज किया
गया और जांच शुरू की गई तो पूरी कहानी सामने आ गई। आरोपी का अपनी साली के साथ 2 साल से अवैध संबंध था। युवती के पास कुछ अश्लील फोटो और वीडियो थे। युवती पिछले दो-तीन महीने से कुछ मांग रही थी, कुछ सामान, कुछ पैसे या ज्यादा समय मांग रही थी। आरोपी को डर था कि कहीं यह मामला खुलकर सामने न आ जाए।