Unnao Accident: उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर लाश का अंबार, सड़क हादसे में बच्चे समेत 18 लोगों की मौत 19 घायल

Unnao Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस को दूध के टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी इसमें लगभग आधी बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

इस हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज अभी भी जारी है। हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे की शिकार हुई बस बिहार के मोतिहारी जिले के पिपरा कोठी से मजदूर को लेकर दिल्ली के भजनपुरा के लिए 9 जुलाई की शाम 5:00 बजे रवाना हुई थी। वही 10 जुलाई को सुबह 5:00 बजे करीब स्लीपर बस बहता बृजवर थाना क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थी।

आपको बता दें पुलिस का कहना है, कि ड्राइवर बस को लापरवाही से चला रहा था। उसने बाईं ओर से ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से टैंकर में टक्कर मार दी। करीब आधी बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

टैंकर से टकराने के बाद बस बेकाबू होकर पलट गई हादसे के बाद हाहाकार मच गया घायलों के बीच से चारों तरफ चीज पुकार मच गई बस के बचे हुए लोग मदद के लिए पुकार रहे थे, आसपास के लोगों ने किसी तरह से घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए भेजा।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची हुई घायलों को ग्रामीणों द्वारा निकाल लिया गया था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनका उपचार अभी जारी है।

Unnao Accident के बाद अब मोर्चरी में रखे गए 18 शव

अभी तक 18 के 100 मोर्चरी में रखे गए हैं मरने वालों में 14 पुरुष दो महिलाएं और एक लड़का और एक लड़की शामिल है 19 लोग इस हादसे में घायल बताए गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Unnao Accident वाली बस का दस्तावेज है फर्जी

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बस का कागजों में दर्ज महोबा का पता फर्जी है। दिल्ली का रहने वाला चंदन जायसवाल पहाड़गंज से बसों को संचालित कर रहा था जांच में बस का परमिट और बीमा भी नहीं है।

बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि बिहार के शिवहर जिले से ‘नमस्ते बिहार’ नामक बस चलती है। 22 सुरक्षित लोगों को अन्य बस से रवाना किया जा रहा है। DM ने मामले पर संज्ञान लेते हुए RTO को मामले में FIR के निर्देश दिए हैं।

उन्नाव CMO सत्यप्रकाश ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के लिए लखनऊ बलरामपुर से 5 डॉक्टरों की टीम आई है। एक घायल को कानपुर रेफर किया गया। जबकि 5 घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है।

हादसे में घायल युवक ने कहा- Unnao Accident में सड़क पर लाशें ही लाशें बिखर गईं

बस हादसे में घायल यात्री शिवम ने जानकारी देते हुए बताया है हादसे के वक्त बस में सभी शोर रहे थे, बस की स्पीड काफी तेज थी, हम लोगों ने कई बार ड्राइवर से कहा भी था कि वापस धीरे चलाएं लेकिन उसने नहीं मानी।

फिर अचानक बहुत तेज आवाज आई। मैं हड़बड़ा गया। देखा तो बस के शीशे टूट गए थे। लोग बाहर सड़क पर पड़े थे। हम लोग पीछे बैठे थे, इसलिए बच गए। बस सड़क पर पलट गई। हादसा इतना भयानक की था कि सड़क पर लाशें ही लाशें दिख रही थीं।

ऐसा लगा भूकंप आ गया घायल ने बताया

बस में सवाल यात्री मोहम्मद उर्स मैं हाथी को लेकर कहा मैं बिहार के शिवहर का रहने वाला हूं हादसे के वक्त सो रहा था तभी जोरदार आवाज आई, ऐसा लगा कि भूकंप आ गया मैं बस की दूसरी साइड बैठा था, तो बच गया।

मेरे हाथ में चोट आई है, एक अन्य घायल प्रदीप ने बताया कि हम सो रहे थे। कुछ समझ नहीं पाए। जब आंख खुली तो सब सड़क पर पड़े थे। टक्कर बहुत भीषण थी। हम लोग दूसरी तरफ बैठे थे, इसलिए बच गए।

प्रत्यक्षदर्शी बोला- 10 लोग तो 20 सड़क पर मरे पड़े थे हादसे के प्रत्येक दर्शी नरेश कुमार ने बताया मैं खेतों की ओर जा रहा था। तभी अचानक आवाज सुनाई दी देखा तो बस और टैंकर की टक्कर हो गई थी। लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे।

हादसे को देखते ही मेरी रूह कांप गई। 10 लोग तो बीच सड़क पर मरे पड़े थे। थोड़ी देर में वहां 50-60 लोग पहुंच गए। कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए। लाशें सड़क पर बिखरी थी, कुछ लोग तड़प रहे थे।

Spread the love

Leave a Comment