रीवा में बिना शादी रचाए दुल्हन को घर में रखना पड़ गया भारी,लड़की ने कर लिया आत्महत्या,फिर हो गया यह कांड
In Rewa, keeping a girl in the house without marriage proved costly, the girl committed suicide, then this incident happened
Rewa News: आपको ज्ञात होगा की एक लड़की ससुराल तभी जाती है जब उसका विवाह होता है। विवाह के बाद ही वह दुल्हन के रूप में स्वीकार की जाती है और अपने ससुराल में जाकर रहती है। लेकिन रीवा के जनेह थाना अंतर्गत से एक बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है। एक बिन ब्याही दुल्हन ने आत्महत्या कर ली है।
Also Read: आधार कार्ड लाओ और 50 हजार ले जाओ,वह भी बिना गारंटी,सरकार की स्पेशल स्कीम का उठाएं फायदा
जनेह थाने में रिश्ते की बात होने पर कमरे में हंगामा मच गया लड़के ने लड़की को धमका कर बिना शादी के घर में रखा इसके बाद परिजनों यह करना भारी पड़ गया। लड़की ने आत्महत्या कर ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़के और लड़की के परिजनों को गिरफ्तार किया है।
अब लड़की पक्ष के लोग लड़के के घर पर हमला करने और लड़के के घर का सारा सामान जलाने के साथ ही लड़के से सभी की मांग में सिंदूर भरने की मांग कर रहे हैं। जनेह थाना प्रभारी समेत पुलिस मौके पर मौजूद है। परिजन मानने को तैयार नहीं हैं।