TVS iQube: TVS की ओर से Electric Scooter के तौर पर iQube को ऑफर किया जाता है। इस स्‍कूटर के कई वेरिएंट्स को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। अगर आप भी Diwali 2024 के मौके पर इसके बेस वेरिएंट 2.2 kWh (TVS iQube base variant) को खरीदने जा रहे हैं, तो कितने रुपये की EMI देकर इसे घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

टीवीएस की ओर से ऑफर किए जाने वाले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर iQube के बेस वेरिएंट के तौर पर 2.2 kWh को उपलब्‍ध करवाया जाता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 117299 रुपये है। लेकिन सरकार की ओर से EV पर सब्सिडी को दिया जाता है। जिसके बाद इसकी दिल्‍ली में प्रभावी कीमत 107299 रुपये हो जाती है।

इस पर आरटीओ के तौर पर 9384 रुपये, आरटीओ चार्ज के तौर पर 300 रुपये, स्‍मार्ट कार्ड के 200 रुपये, इंश्‍योरेंस के 5626 और हैंडलिंग चार्ज के तौर पर 500 रुपये का चार्ज लिया जाता है। जिसके बाद इसकी ऑन रोड कीमत 123309 रुपये हो जाती है।

अगर आप Diwali 2024 के मौके पर TVS iQube के बेस वेरिएंट 2.2 kWh को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में 10 हजार रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको

करीब 113309 रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 11 फीसदी ब्‍याज के साथ तीन साल के लिए 113309 रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 3710 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले तीन साल के लिए देनी होगी।