TV Serials: टीवी सीरियल्स CID और शक्तिमान काफी लोकप्रिय शो हुआ करता था लेकिन कुछ वजहों की वजह से इन दोनों शो को बंद करना पड़ा।

TV Serials टीवी सीरियल्स हर किसी के घर में लोकप्रिय होते हैं कुछ लोगों को टीवी शो मूवी से भी अधिक अच्छे लगते है। आज से कुछ साल पहले टीवी सीरियल्स पर इन 2 शो का ही कब्जा था। जी हां हम बात कर रहे हैं CID और सुपरमैन शो शक्तिमान की।

एक समय था जब Shaktiman टीवी सीरियल्स बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई मुकेश खन्ना के इस धारावाहिक की काफी अधिक लोकप्रियता थी। लेकिन यह शो जब अपने पीक पर था,तभी इसको बंद कर दिया गया।

क्यों बंद किया गया फेमस शो CID

अगर आपने कभी भी टीवी देखा होगा तो CID शो के बारे में जरूर सुना होगा यह देश का काफी लोकप्रिय सो भी रहा है इसे काफी लोग पसंद करते थे, सीआईडी शो में एसीपी प्रद्युमन यह कहते रह गए कि कुछ तो गड़बड़ है दया लेकिन उनके शो में क्या गड़बड़ थी, उनको ही पता नहीं चला और शो को बीच में बंद कर दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सीआईडी का पहला एपिसोड टेलीविजन पर 1998 में टेलीकास्ट किया गया था, और पहले ही एपिसोड में सीआईडी धारावाहिक को काफी लोगों ने पसंद किया और देखते ही देखते ही लोगों के दिलों पर राज करने लगा,और लोकप्रिय हो गया।

आपको बता दिया सीआईडी शो का ब्लॉग बिल्कुल एक तरह का था, इसमें हत्या चोरी या अन्य जुर्म होने के बाद सीआईडी टीम को बुलाया जाता था,और फॉरेंसिंग की मदद से आरोपी को पकड़ा जाता था,और कैसे सॉल्व किया जाता था,लेकिन हर एपिसोड नया होता था।

आपको बता दें कि पहले यह तो रात के 10:00 बजे आता था लेकिन धीरे-धीरे इस शो को धीरे-धीरे स्विफ्ट किया गया 10:30 फिर उसके बाद 11:00 किया गया, जिसकी वजह से लोग इस शो से दूर होते गए, क्योंकि इंडिया में इतनी देर रात तक लोग सो जाते हैं।

लेकिन अचानक ही एक्टर्स को बताया गया कि अशोक बंद होने वाला है लेकिन मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार इस शो को ब्रेक दिया गया था, लेकिन वह ब्रेक कभी भी खत्म नहीं हुआ, आज तक यह सो अभी तक बंद है और दोबारा चालू नहीं हुआ है।

पहला सुपरमैन शो शक्तिमान क्यों बंद

90 के दशक में शक्तिमान टीवी सीरियल लोगों को काफी पसंद आ रहा था, पहला एपिसोड से ही शक्तिमान बच्चों और बड़ों के दिमाग में छा गया था। शक्तिमान शो की शुरुआत 13 सितंबर 1997 को हुई थी, पहला एपिसोड से ही शक्तिमान लोगों को काफी अच्छा लगा।

लेकिन आज भी कुछ लोग कहते हैं कि बच्चों में सुसाइड की वजह शक्तिमान शो ही बताया गया है, तो क्या आपको भी ऐसा लगता है कि शक्तिमान 100 बच्चों के सुसाइड की वजह था या इसीलिए यह सब बंद हुआ था।

लेकिन आपको बता दे इस शो के प्रोड्यूसर मुकेश खन्ना ने इन सभी अफवाहों को नकारा है, उनका कहना है कि यह सो बच्चों को काफी प्रेरित करता है। उन्होंने कहा हमारे हर एपिसोड के अंत में बच्चों के लिए एक खास मैसेज टेलीकास्ट किया जाता था उन्होंने कुछ और वजह बताई।

उन्होंने कहा की चैनल में यह शो टेलीकास्ट करने के लिए पहले तो ₹300000 थी लेकिन जैसे-जैसे इस शो की टीआरपी बढ़ती गई, उसकी 7 लाख फिर 10 लाख और एक समय अब ऐसा आया जब 17 लाख रुपए हो गई, जिसके कारण प्रोड्यूसर को शो बंद करना पड़ा।