जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण रीवा एवं शहर के संयुक्त तत्वाधान में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकवादियों द्वारा 27 से अधिक मारे गये एवं भारी संख्या में घायल हुए पर्यटकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु जिला कांग्र्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में षिल्पी प्लाजा चौराहे में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मोमबत्ती जलाकर इस वीभत्स, हृदयविदारक, शर्मनाक घटना एवं आंतकवादियों के कायराना हमले को लेकर विरोध प्रदर्शित किया गया। शोकसभा में मृतकों एवं घायलो के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए इंजी. राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि मैं इस अमानुषिक दिल को दहला देने वाली कायराना हमले की घोर निंदा करता हूं। श्री शर्मा ने कहा कि मैं मृतकों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु परम्पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मृतात्माओं को शांति मिले तथा उनके शोकाकुल परिवार जनों को गहनतम् दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हँू। श्री शर्मा ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि ऐसे संवेदनषील पर्यटक स्थलों में भारी सेना बल तैनात किया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार के नरसंहार को रोका जा सके।

सभा में उपस्थित शहर अध्यक्ष लखनलाल खण्डेलवाल सहित सभी कांग्रेस जनों ने इस घटना की कटुनिंदा करते हुए मृतकों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की। अंत में दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई।

शोकसभा में प्रमुख रूप से कविता पाण्डेय, शीला त्यागी, के के गुप्ता, गोविंद दास तिवारी, रफीक अंसारी, मुस्तहाक खान, सत्यनारायण तिवारी, विमल दुबे, अब्दुल शहीद मिस्त्री, लल्लन खान, वसीम राजा, मानवेन्द्र सिंह नीरज, रामकीर्ति शर्मा, षिवेन्द्र प्रताप सिंह, अखिलेष द्विवेदी काकू, सुरेष वर्मा, रवि तिवारी, अमृतलाल मिश्रा, रजनीष मिश्रा, ममता सिंह, अर्चना द्विवेदी, देवती साकेत, अनूप सिंह चंदेल, पंकज उपाध्याय, मानिक लाल सोनी, दिनेष सेन, रमाकांत मिश्रा, जी.पी. त्रिपाठी, जसवीर सिंह, पुष्पेन्द्र तिवारी, मुर्तुजा अंसारी, फिरोज खान, रईस खान रईसू, रोहन जॉन, निषांत सिंह, नवीन सिंह, रवि सुमित सिंह, सददाम चौहान, रामकृष्ण ताम्रकार, सुनील दुबे, गुले अहमद, अनवर अंसारी, जयप्रकाष श्रीवास्तव, राजेष तिवारी पप्पी, नूर अफजल अंसारी, केषव वर्मा, रामस्वरूप झंझोट, लायक मिश्रा, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहें।