भारत-पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने आ चुके है। पूरे विश्व को आशंका है कि इन दो देशों के बीच जंग छिड़ सकती है. दरअसल, 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 28 भारतीय मारे गए थे। इसके बाद दो देशों के बीच तकरार छिड़ गई है भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच अहम फैसले लिए तो उधर पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए है. मोदी सरकार ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को चेतावनी दी है। दो देशों की जनता भी यही चाहती है कि भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हो। इसी बीच पाकिस्तान के एक मीडिया चैनल के लाइव प्रोग्राम में एक व्यक्ति फोन करके ₹500 चंदा देने की बात करता है। यह बात सुन न्यूज एंकर हंसने लगता है।

चंदे से जंग लड़ेगा पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान पड़ोसी मुल्क है समय-समय पर इन दो देशों के बीच सियासत से लेकर मुंहजबानी जंग होती रहती है। पाकिस्तान लगातार आतंकियों के सहारे भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचता रहता है। जिसके जबाव में इंडिया कार्यवाही करता है। एक बार फिर इन दो देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान में एक लाइव मीडिया चैनल पर एक व्यक्ति फोन करता है और कहता है कि भारत को जवाब देने के लिए यहां की जनता तैयार है और हम चंदा के रूप में पाकिस्तान को ₹500 देते हैं। व्यक्ति ने कहा कि मैं अकेला नहीं हूं पूरी आवाम आपके साथ है आप अगला कदम बढ़ाए तो सही, यह बात सुन महिला न्यूज़ एंकर हौसला बढ़ाने लगती है, लेकिन पास में बैठे पुरुष न्यूज़ एंकर हंसने लगता है और मुंह छुपाने लगता है। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल होने लगा।


पहलगाम आतंकी हमले पर बुधवार के 5 बड़े अपडेट

1. पाकिस्तानी सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई चौकियां खाली कर दीं। इन चौकियों से झंडे भी उतार दिए गए हैं।

2. पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने 1 घंटे तक हाई लेवल मीटिंग की।

3. सरकार ने एनएसए बोर्ड का पुनर्गठन किया है। पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी को नया चेयरमैन बनाया गया है।

4. राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में शहीद हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या और उनके परिवार से मुलाकात की।

5. भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरबेस बंद कर दिया। 23 मई तक पाकिस्तानी फ्लाइट्स भारतीय एयरस्पेस में उड़ान नहीं भर पाएंगी।

जंग के चक्कर में पाकिस्तान का गिरा शेयर बाजार

पाकिस्तान के शेयर बाजार में बुधवार (30 अप्रैल) को 3,500 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। शाम 4 बजे बाजार बंद होने तक बेंचमार्क इंडेक्स कराची स्टॉक एक्सचेंज X-100 में 3,545.61 (3.09%) की गिरावट आई। यह 1,11,326 पर बंद हुआ। जबकि पिछले दिन यानी मंगलवार को इंडेक्स 1,14,872.18 पर था। जानकारों के मुताबिक बाजार में गिरावट मंत्री अताउल्लाह तरार के बयान की वजह से हुई। अताउल्लाह ने बुधवार को कहा कि भारत अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है। इस बयान से बाजार में खलबली मच गई और निवेशकों ने जमकर बिकवाली की।