ऑपरेशन सिंदूर: जिंदगी की जंग हार गया 12 साल का विहान, पाकिस्तान ने 5 मासूमों को बनाया निशाना सदमे में परिवार
जम्मू के पूंछ में 8 मई को पाकिस्तान ने हमला किया। हमला इतना जबरदस्त था कि 3 महिलाएं 5 बच्चे सहित कुल 16 लोगों को मौत हो गई, जबकि 59 लोग घायल हो गए है

जम्मू के पूंछ में 8 मई को पाकिस्तान ने हमला किया। हमला इतना जबरदस्त था कि 3 महिलाएं 5 बच्चे सहित कुल 16 लोगों को मौत हो गई, जबकि 59 लोग घायल हो गए है. हादसे के चश्मदीद ने बताया कि सुबह से ही धमाकों की आवाज आ रही थी. मैंने अपने बच्चों के साथ दीवार की आने रखी थी इसलिए जिंदा बच गया वरना आज जीवित न होता।
मीडिया को जानकारी बताते हुए महताब दिन ने अपनी चोट दिखाते हुए LOC के पास वाले क्षेत्र का हाल बताया पूंछ जम्मू का आखिरी जिला है. यहां से पाकिस्तान के साथ लगने वाली लाइफ ऑफ कंट्रोल यानी LOC है.
6 से 7 मई की दरमियानी रात भारतीय सेना के द्वारा POC और पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर अभियान चलाया था. इसके 1 घंटे बाद ही पूंछ में फायरिंग शुरू हो गई बड़े-बड़े मोर्टार से बमबारी हुई. लोगों का कहना है कि अब तक पूंछ में सबसे भयानक हमला रहा. 1965 फिर 1971 में ऐसी फायरिंग नहीं देखने को मिली।
बमबारी के डर से पूरा शहर खाली हो रहा लोग घर छोड़कर जा रहे हैं. पाकिस्तान के द्वारा लगातार दूसरे दिन 9 मई की रात को भी ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए. यह हमला पंजाब ,जम्मू कश्मीर और राजस्थान में हुए हैं
इतनी बमबारी कभी नहीं हुई
सबसे पहले पूंछ में रहने वाले महताब दिन से मीडिया मिला इस दौरान उन्होंने बताया कि मेरी उम्र 46 वर्ष है. बचपन से पाकिस्तान सरहद में रह रहा हूं, लेकिन इतना कुछ कभी नहीं सोचा था और ना ही देखा था. 7 मई की सुबह करीब 6:30 बजे LOC पर हेवी मोर्टार फायरिंग हो रही थी जो सीधे मेरे घर पर गिरी
एक के बाद एक तीन जोरदार धमाके हुए हैं. पूरा घर गिर गया पहला धमाका घर के ऊपर वाले हिस्से में हुआ वहां पर साथ में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया।
दूसरा धमाका जब हुआ तो घर के नीचे खड़े स्कूटी में आग लग गई. जिसके बाद तीसरे धमाके में घर सामने की पूरी बाउंड्री बोल ही टूट गई
इस पूरे हमले में जुड़वा बच्चों की मौत हो गई पिता हॉस्पिटल में भर्ती है. महताब के पड़ोस में ही किराए पर रह रहे खान के दो बच्चे विहान खान और जोया खान की मोर्टार हमले में मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि गोलाबारी के बीच हमने गांव से निकलने का प्रयास किया. इसी बीच एक बम आकर गिरा और उससे निकलने वाले स्प्लिंटर से बच्चों को चोट लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. खान को भी गंभीर चोटे आई हैं अब वह जम्मू के एक अस्पताल में भर्ती है जिनका इलाज चल रहा है।
'शहर के बीच मोर्टार से हुई फायरिंग
भास्कर शर्मा ने मीडिया को बताया कि उनके भतीजे विहान भर्गो की मृत्यु इसी गोलाबारी में हो गई है. उन्होंने आगे बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद पूंछ शहर पर इतनी तेज गोलाबारी होने लगी कि उसे बता पाना भी मेरे लिए कठिन है.