अगर आप सोना-चांदी खरीदने जा रहे है तो यह खबर आपके काम आ सकती है। 17 मार्च को सोना - चांदी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। (IBJA) इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का दाम 1,048 रुपए बढ़कर 87,891 रुपए हो गया है। लेकिन इससे पहले सोना 86,843 का हाई बनाया था।

वही, 1 किलो चांदी आज 1,363 रुपए महंगी होकर 99,685 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। बीते सप्ताह अंतिम कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी का दाम 98,322 रूपये प्रति किलो थी। 23 अक्टूबर 2024 को चांदी 99,151 रुपए प्रति किलो हाई बनाया था।

इन 4 महानगरों में सोने की कीमत

मुंबई - 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 82,100 रुपए जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड कि कीमत 89,560 रुपए है

दिल्ली - 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड कि कीमत 82, 250 रूपये जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड कि कीमत 89,710 रुपए

चेन्नई - 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड कि कीमत 82,100 जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 89,560 है

कोलकाता - 22 कैरेट गोल्ड कि कीमत 82,100 रूपये 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड कि कीमत 89,560 रुपए है

3 प्रमुख कारणों से बढ़ रहे सोने चांदी के दाम

रुपया के मुकाबले डॉलर मजबूत स्थिति में इस लिए सोना महंगा हुआ

अमेरिका में ट्रंप सरकार बनने की वजह से जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ गई

शेयर मार्केट में गिरावट से सोने में निवेश बढ़ गया

जनवरी से अब तक इतना बढ़ा दाम

इस वर्ष मतलब 1 जनवरी से 76 दिनों में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के दाम में 76,162 रुपए से बढ़कर 87,891 रुपए हो गया। मतलब इस वर्ष सोना 11,729 रुपए महंगा हुआ। वही चांदी की बात करें तो दाम 86,017 रुपए प्रति किलो से 13,668 रुपए से बढ़कर 99,685 रुपए पार पहुंच गई,जबकि 2024 में गोल्ड 12,810 रुपए महंगा हुआ था।

इस साल 90 हजार रुपए तक जा सकता है सोना

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक एक बड़ी रैली के बाद गोल्ड में गिरावट होनी थी। वह अब आ चुकी है।जियो पॉलिटिकल टेंशन होने से गोल्ड को मदद मिल रही है। वही, सोना एटीएफ में निवेश भी बढ़ रहा है। जिससे सोना की मांग बढ़ रही है। ऐसे में इस वर्ष सोना 90 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम हो सकता है।

हमेशा सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

हमें सीना खरीदते समय ब्यूरो इंडियन स्टैंडर्ड (बीस) का हॉलमार्क सर्टिफाइड का ध्यान रखना चाहिए, सोने पर 6 अंकों का कोड दिया रहता है। जिससे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन होता है।