Rewa news: रीवा एसपी विवेक सिंह ने थाना प्रभारियों के थोक में तबादले किये हैं खबर में देखें किसे कौन सा थाना मिला पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह ने थोक में तबादले किये हैं और तबादला सूची भी जारी की है पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह ने कई थानों के प्रभारी बदले हैं कुछ एसआई और एएसआई को भी नई पदस्थापना दी गई है ।

चलिए आपको बताते हैं जिसका अनुमान लगाया जा रहा था आखिरकार वही हुआ पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह ने बड़ी पुलिस सर्जरी करते हुए विभिन्न थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारी पुलिस अधिकारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करते हुए व्यापक फेरबदल किया है पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीवा द्वारा जारी तबादला सूची के आदेश के अनुसार आपको बता दें कि तत्कालीन थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक भूमेश्वरी चौहान को रक्षित केंद्र जिला रीवा में पदस्थ किया गया है समान थाना प्रभारी रहे हितेंद्र नाथ को थाना प्रभारी विश्वविद्यालय बनाया गया है।

शिवा अग्रवाल

जबकि कार्यपालक निरीक्षक आशीष मिश्रा को थाना प्रभारी विश्वविद्यालय के पद से हटाकर थाना प्रभारी चोरहटा बनाया गया है, जबकि श्रृंगश सिंह राजपूत को थाना प्रभारी गढ़ बनाया गया है, जो अब तक थाना प्रभारी चोरहटा थे, जबकि विकास कपीस को थाना प्रभारी गढ़ की जगह थाना प्रभारी समान बनाया गया है, जबकि निरीक्षक जेपी पटेल को थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के पद से हटाकर थाना प्रभारी सिरमौर बनाया गया है,

जबकि संतोष तिवारी को गोविंदगढ़ थाना का प्रभार दिया गया है, जबकि तत्कालीन थाना प्रभारी गोविंदगढ़ शिवा अग्रवाल को पुनः अमहिया थाना प्रभारी बनाया गया है, इसके साथ ही उपनिरीक्षक अरविंद राठौर को थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बनाया गया है, जबकि गढ़ थाने में पदस्थ शैल यादव को थाना प्रभारी गुड़, उपनिरीक्षक विजय सिंह को थाना प्रभारी अतरैला बनाया गया है, उपनिरीक्षक अभिषेक खरे को साइबर सेल रीवा किया गया है, जबकि उपनिरीक्षक मनीषा उपाध्याय को थाना प्रभारी विश्वविद्यालय के स्थान पर थाना प्रभारी बिछिया बनाया गया है।

थाना प्रभरियो की लिस्ट