Trains Update: फेस्टिवल सीजन में कटनी-सिंगरौली रेल रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। क्योंकि तकनीकी कार्यों की वजह से रेलवे ने इस रूट से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल करने और डायवर्ट रूट से चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने प्री-एनआई और एनआई कार्यों के कारण यह फैसला लिया है।
यह ट्रेन हुई कैंसिल देखें
गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 18 से 29 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली- जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 19 से 30 अक्टूबर 2024 तक दोनों दिशाओं में 12-12 ट्रिप कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या 22165 भोपाल- सिंगरौली एक्सप्रेस 19, 22, 23 और 26 अक्टूबर को और गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 22, 24, 25 और 29 अक्टूबर 2024 को दोनों दिशाओं में 4-4 ट्रिप कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 20, 23 और 27 अक्टूबर को, गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 21, 24 और 28 अक्टूबर 2024 को दोनों दिशाओं में 3-3 ट्रिप कैंसिल रहेगी।
डायवर्ट रूट से चलेगी यह ट्रेनें
21 और 28 अक्टूबर 2024 को मदार जंक्शन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
17 और 24 अक्टूबर 2024 को कोलकाता से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
18 एवं 25 अक्टूबर 2024 को सतंरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन- पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
20 और 27 अक्टूबर 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी- पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
21 और 28 अक्टूबर 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन- सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना- कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
23 अक्टूबर 2024 को भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा- सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।
23 अक्टूबर 2024 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा- सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
19 और 26 अक्टूबर 2024 को कोलकाता से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन- पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा