Mp news: शादी का झूठा वादा कर खाई करोड़ो की गाढ़ी कमाई शादी से पहले ही की वेवफाई थाम लिया दूसरे का हाथ
Took vow in Mahakal temple, transaction of lakhs and then refused to marry
Mp news: रीवा: एक युवक ने प्यार के झांसे में आकर अपने जीवनभर की जमापूंजी गंवा दी। तीन साल से अधिक समय तक चलने वाले इस प्रेम प्रसंग ने युवक को कंगाली के कगार पर ला दिया। घटना के संबंध में पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
Mp news: क्या है पूरा मामला
पीड़ित युवक पवन शुक्ला ने बताया कि करीब 3.5 साल पहले उनकी मुलाकात सिरमौर विधानसभा सीट से बसपा के पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया के भाई बृजेश उर्मलिया की बेटी आस्था उर्मलिया से हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।
युवक ने बताया कि दोनों उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर गए, जहां साथ जीने-मरने की कसमें खाई गईं। इसके बाद आस्था ने प्रेमिका की तरह व्यवहार करते हुए युवक से विभिन्न बहानों से बैंक खातों से 25 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए। इसके अलावा, युवक ने 55 लाख रुपये के गिफ्ट भी खरीदे।
Mp news: शादी से इनकार और धमकियां
जब युवती को यह अहसास हुआ कि युवक आर्थिक रूप से कमजोर हो गया है, तो उसने उससे किनारा कर लिया। पीड़ित का आरोप है कि युवती के परिवार ने उसे जान से मारने की धमकियां दी हैं। इस संबंध में उसने धमकी की ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी है।
Mp news: पुलिस की प्रतिक्रिया
रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि यह मामला उनके सामने पहली बार आया है। प्रारंभिक जांच में 50 लाख से अधिक के लेन-देन की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए विधिक राय ली जा रही है, जिसके बाद उचित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।
Mp news: पीड़ित की अपील
पीड़ित युवक ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस से अपनी सुरक्षा और दिए गए धन की वापसी की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।