Tomato Price Rewa: देश में मंहगाई की मार रीवा में टमाटर हुआ 100 पार, हरी सब्जियां भी शतक के करीब जानें क्यों?

Tomato Price Rewa: रीवा जिले वासियों के लिए बुरी खबर सामने आई जहां जिले में 24 घंटे के अंदर ही टमाटर के दागों में ₹30 किलो की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके बाद टमाटर की कीमत ₹100 हो चुकी है, पिछले दिनों टमाटर की कीमत में ₹70 थी ₹30 बढ़ जाने के बाद कीमत शतक पर पहुंच चुकी है।

रीवा जिले में टमाटर 100 रुपए पहुंच चुका है, लेकिन पिछले दिन रीवा जिले में टमाटर ₹70 बिक रहा था, इस 24 घंटे में अचानक ही Tomato Price में ₹30 की बढ़ोतरी देखी गई है, जिसके बाद अब रीवा शहर में टमाटर सो रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जिससे रीवा वासी काफी परेशान है और बिना टमाटर खरीदे घर लौट रहे हैं।

टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है और यह सब्जी हर एक जायके का स्वाद बढ़ाती है लेकिन रीवा जिले में इसकी कीमत ₹100 हो चुकी है, जिससे परिवार के लोग काफी चिंतित दिखाई दिए हैं।

Tomato Price 100 रुपए रीवा जिले में

Tomato Price की बात करें तो रीवा में टमाटर के दाम अचानक ही बढ़े हैं पिछले दिनों ही ₹70 प्रति किलो के हिसाब से जिले में टमाटर बिक रहा था। लेकिन पिछले 24 घंटे में अचानक ही टमाटर की कीमत ₹30 बढ़ गई है, जिससे वह टमाटर की कीमत ₹100 पहुंच चुकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Tomato Price और इन सब्जियों के दाम बढ़े

आपकी जानकारी के लिए बता दे टमाटर के साथ-साथ जिले में और सब्जियां भी काफी महंगी हो चुकी है। लहसुन, परोरा, भिंडी, गोभी, गाजर, लौकी अदरक के दाम में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि, बाहर से आने वाला थोक माल अब उन्हें महंगा मिल रहा है। जिस वजह से रीवा मंडी में भी सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं।

रीवा में सुबह तक सब्जी व्यापारियों को टमाटर 1400 रुपए कैरेट मिल रहा था, जिसमें मंगलवार शाम 400 रुपए प्रति कैरेट की बढ़ोत्तरी हो गई। जिससे व्यापारियों को थोक मंडी में टमाटर 1800 रुपए कैरेट मिली। जिसका असर फुटकर मंडी में देखने को मिला।

फुटकर मंडी में लौकी के दाम 30 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 50 रुपए प्रति किलो, लहसुन के दाम 250 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 300 रुपए प्रति किलो, पड़ोरा के दाम 80 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 100 रुपए प्रति किलो।

भिंडी के दाम 30 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 50 रुपए प्रति किलो, गाजर के दाम 70 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 100 रुपए प्रति किलो, अदरक के दाम 100 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 150 रुपए प्रति किलो हो गए हैं।

रीवा वासी परेशान बिना खरीदे लौट रहे घर

सब्जी व्यापारियों की माने तो आने वाले कुछ दिनों में सब्जियों के दाम में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। यानी जुलाई के महीने में सब्जियां खरीदने के लिए लोगों को पहले की अपेक्षा अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है, यानी कीमत और भी बढ़ सकती है।

सब्जी मंडी में टमाटर खरीदने आए बीएसएफ के रिटायर्ड सैनिक हीरा लाल शुक्ल ने बताया कि मैं मंडी में टमाटर खरीदने आया था। लेकिन आज टमाटर के दाम 100 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। जिस वजह से बिना खरीदी किए ही घर वापस जा रहा हूं। यही हाल प्रदेश में भी है।

रीवा में क्यों बढ़ रहे सब्जियों के दाम

आपको बता दे रीवा जिले की मंडी में जहां से सब्जियां आती है, वहां पर मौसम खराब होने के वजह से टमाटर व अन्य सब्जियों की काफी फैसले खराब हो चुकी है जिसके कारण सब्जियां मंडी में काफी कम रही है, यही एक वजह है जिसके कारण सब्जियों काफी मांगी हो रही हैं।

रीवा के व्यापारियों की माने उनका कहना है कि जुलाई माह में सब्जियों के दाम में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। क्योंकि जिले में सब्जी की शॉर्टेज है माल काफी कम मात्रा में मंडी पहुंच रहा है, जिसके कारण जुलाई का पूरा महीना मंहगाई मे ही गुजर सकता है।

Spread the love

Leave a Comment